30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजनीति

VIDEO: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बढ़त से समर्थकों में उत्साह, ऐसे किया खुशी का इजहार

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए हो रही मतगणना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसकी गठबंधन पार्टी पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा बढ़त बनाए हुए हैं।

Google source verification

नई दिल्ली। त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए हो रही मतगणना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसकी गठबंधन पार्टी पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा बढ़त बनाए हुए हैं। राज्य में सत्तारूढ़ मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व में वाममोर्चा पीछे चल रहा है। राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा सीटों में से 59 पर मतगणना हो रही है। वहीं राज्य बीजेपी की बढ़त से पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भारी उत्साह है। पार्टी समर्थक एक—दूसरे को गुलाल लगाकर और नाचकर खुशी का इजहार कर रहे हैं। बता दें कि राज्य में 18 फरवरी को हुए चुनाव से एक सप्ताह पहले चारीलाम सीट पर माकपा के उम्मीदवार के निधन की वजह से इस सीट पर चुनाव स्थगित हो गए थे। राज्य में बीते 25 वर्षो से माकपा के नेतृत्व में सत्तासीन वाममोर्चा 40 सीटों में से 16 पर आगे बढ़ रहा है। पहले दौर की मतगणना पूरी होने के बदा भाजपा के उम्मीदवार 19 सीटों पर आगे चल रहे हैं जबकि जनजातीय पार्टी आईपीएफटी के उम्मीदवार पांच सीटों पर आगे चल रहे हैं। भाजपा को पांच साल पहले विधानसभा चुनाव में लगभग 1.5 फीसदी वोट मिले थे।