
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में उपचुनाव ( West Bengal By Election )की हाईप्रोफाइल सीट भवानीपुर ( Bhawanipur ) को लेकर सियासी पारा गर्मा गया है। इस सीट से जहां तृणमूल कांग्रेस ( TMC ) प्रमुख ममता बनर्जी ( Mamata Banerjee )चुनावी मैदान में तो वहीं बीजेपी से प्रियंका टिबरेवाल उनको टक्कर दे रही हैं। लेकिन इस बीच नंदीग्राम में ममता को हराने वाले शुभेंदु अधिकारी ( Suvendu Adhikari ) का बड़ा बयान सामने आया है।
शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि भवानीपुर में दीदी के खिलाफ जीतना बीजेपी के लिए मुश्किल। प्रिटंका टिबरेवाल के नामांकन को दौरान उनके साथ आए शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि, दीदी के पास वोट लूटने के लिए गुंडे हैं। ऐसे में उनसे जीतना मुश्किल है।
पश्चिम बंगाल में नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि भवानीपुर चुनाव बीजेपी के लिए कठिन है क्योंकि दीदी के पास वोट लूटने के लिए गुंडे हैं।
शुभेंदु ने कहा, मैंने नंदीग्राम से ममता बनर्जी को हराया था और इस बार भी अगर मतदान शांतिपूर्ण रहा तो प्रियंका टिबरेवाल भी ऐसा करेंगी। ममता बनर्जी की हार होगी। प्रियंका टिबरेवाल ने कहा कि हमारा स्लोगन है, 'बांग्ला बचाओ, बंगाली को बचाओ।'
शुभेंदु अधिकारी ने कहा, 'शास्त्रों के मुताबिक हम अच्छे कर्मों के लिए आए हैं। लड़ाई अकेले प्रियंका टिबरेवाल की नहीं है। पश्चिम बंगाल में सारा लोकतंत्र प्यारे लोगों की लड़ाई है। मैं तो यह भी कहूंगा कि अखंड भारत का सपना देखने वाले, बेहतर देश का सपना देखने वालों का यह संघर्ष है।'
दरअसल सोमवार शाम को बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह, सांसद सौमित्र खान, पूर्व एमपी दिनेश त्रिवेदी और शिशिर बजौरिया का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य चुनाव अधिकारी से मुलाकात करेगा। इस दौरान वे टीएमसी की ओर से हिंसक घटनाओं समेत अन्य मुद्दों पर बात करेंगे।
बता दें कि पश्चिम बंगाल में 30 सितंबर को तीन सीटों पर उपचुनाव होना है। इनमें सबसे ज्यादा नजर भवानीपुर सीट पर ही टिकी है। वहीं 3 अक्टूबर को नतीजे आएंगे।
Published on:
13 Sept 2021 04:47 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
