
दो दिन पहले बीजेपी में शामिल हुए थे राजीब बनर्जी।
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीति चरम पर है। दो दिन पहले बीजेपी में शामिल हुए ममता सरकार में पूर्व कबीना मंत्री राजीब बनर्जी को केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल में जेड कटेगरी और बंगाल से बाहर वाई प्लस की सुरक्षा देने की घोषणा की है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अपने इस फैसले के बारे में वीआईपी लोगों को सुरक्षा प्रदान करने वाली एजेंसी सीआरपीएफ को भी सूचित कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने राजीब बनर्जी के खतरे को देखते हुए ये कदम उठाया है।
शुवेंदु अधिकारी को हासिल है जेड प्लस की सुरक्षा
आपको बता दें कि दिसंबर, 2020 में बीजेपी में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बंगाल दौरे के वक्त उनके काफिले पर हुए पथराव में पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के घायल होने के बाद उन्हें जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की गई थी। उनके बाद अब बंगाल में सत्तारूढ तृणमूल कांग्रेस के बागी विधायक शुभेंदु अधिकारी की सुरक्षा को बढ़ाकर जेड प्लस कर दिया गया था। एक रिपोर्ट के अनुसार उनको खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने यह कदम उठाया है।
दरअसल, शुभेंदु अधिकारी पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार में मंत्री थे। उन्होंने पिछले महीने 27 नवंबर को परिवहन मंत्री के पद से इस्तीफा दिया था। इस्तीफा देते हुए उन्होंने कहा था कि मेरी पहचान यह है कि मैं पश्चिम बंगाल और भारत का बेटा हूं। मैं हमेशा बंगाल के लोगों के लिए लडूंगा।
Updated on:
01 Feb 2021 02:06 pm
Published on:
01 Feb 2021 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
