
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल ( West bengal ) में लोकसभा चुनाव के समय से जारी सियासी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। राज्य में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस ( TMC ) के बीच जारी हिंसक घटनाओं में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) का एक प्रतिनिधिमंडल आज भाटपारा ( Bhatpara ) पहुंच गया है। प्रतिनिधिमंडल भाटापारा में दो दिनों से जारी हिंसा पर रिपोर्ट तैयार करेगा। भाजपा सांसद एसएस अहलूवालिया की अगुवाई में टीम दिल्ली से भाटपारा पहुंच गई है।
अमित शाह को सौंपेंगे हिंसा की रिपोर्ट
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे पश्चिम बंगाल से सांसद एसएस अहलूवालिया ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह इस हिंसा से काफी दुखी हैं। इस दौरान उन्होंने याह मीडिया से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि अमित शाह हिंसा भाटपारा हिंसक घटनाओं से काफी आहत हैं। अहलूवालिया ने कहा कि वो भाटपारा हिंसा की रिपोर्ट अमित शाह को सौंपेंगे।
एसएस अहलूवालिया ने कहा कि 17 साल के एक लड़के को उस समय गोली मारी गई जब वह कुछ खरीदने जा रहा था। पुलिस ने प्वाइंट ब्लैंक रेंज से उसके सिर में गोली मार दी। एक वेंडर की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। एक तीसरा अस्पताल में है। 7 लोगों को गोली लगी। पुलिस निर्दोष लोगों के लिए गुंडों और गोलियों के लिए बैटन का उपयोग करती है। इसकी जांच होनी चाहिए।
इस दौरान एसएस अहलुवालिया ने कहा कि पुलिस ने उन पर गोली चलाई। वो कहते हैं कि पुलिस हवाई फायरिंग का सहारा लिया। लेकिन अगर उन्होंने ऐसा किया, तो यह लोगों के शरीर में कैसे प्रवेश कर गई? यह दुर्भाग्य की बात है।
संघर्ष के दौरान एक नाबालिग की मौत
भाजपा के इस प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष और मुकुल रॉय, महिला मोर्चा अध्यक्ष लॉकेट चटर्जी समेत कई नेता शामिल हैं। इससे पहले कोलकाता भाजपा ईकाई ने भाटपारा हिंसा ( Bhatpara violence ) के खिलाफ शुक्रवार को मार्च निकाला। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में गुरुवार को दो गुटों में संघर्ष के दौरान एक नाबालिग की मौत हो गई।
उपद्रवियों ने गोलियां चलाईं और बम फेंके
पुलिस के अनुसार भाटपारा ( Bhatpara ) थाना क्षेत्र के कांकिनारा बाजार में अचानक भड़की हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने गोलियां चलाईं और बम फेंके थे। इस हिंसा में नाबालिग की मौत हो गई, जबकि कुछ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। झड़प में मारे गए नाबालिग की पहचान 17 वर्षीय बाबू शॉ के रूप में हुई है। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए फायरिंग और आंसू गैस के गोले दागे।
हिंसक घटनाएं पहले की अपेक्षा अधिक बढ़ गई
आपको बता दें कि भाटपारा ( Bhatpara ) से पूर्व तृणमूल कांग्रेस ( TMC ) विधायक अर्जुन सिंह अब बैरकपुर लोकसभा सभी सीट से भाजपा के सांसद हैं। यहां लोकसभा चुनाव के समय से हिंसक घटनाओं का दौर जारी है। जबकि चुनाव संपन्न होने के बाद से इलाके में हिंसक घटनाएं पहले की अपेक्षा अधिक बढ़ गई हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक वीरेंद्र द्वारा नए भटपारा पुलिस स्टेशन के उद्धाटन से चंद घंटों पहले ही यह घटना हुई थी।
Updated on:
22 Jun 2019 05:25 pm
Published on:
22 Jun 2019 08:19 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
