
मेजबान भारत ने मंगलवार को कुवैत को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हराकर नौवीं बार सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप जीत ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैफ चैम्पियनशिप 2023 जीतने पर भारतीय फुटबॉल टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम का प्रदर्शन आने वाले खिलाड़ियों को प्रेरित करता रहेगा। टीम की जीत उभरते खिलाड़ियों को प्रेरित करती रहेगी। गौरतलब है कि मेजबान भारत ने मंगलवार को कुवैत को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हराकर नौवीं बार सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप जीत ली। दोनों टीमें 120 मिनट के खेल तक 1-1 से बराबरी पर थीं।पेनल्टी शूटआउट के पांच दौर के बाद भी स्कोर 4-4 था जिसके बाद सडन डैथ से फैसला हुआ।
प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
‘भारत एक बार फिर से चैंपियन बना! ब्लू टाइगर्स ने सैफ चैंपियनशिप 2023 में सर्वोच्च स्थान हासिल किया! हमारे खिलाड़ियों को बधाई। इन एथलीटों के दृढ़ संकल्प और दृढ़ता से भरी भारतीय टीम की यह उल्लेखनीय यात्रा, उभरते खिलाड़ियों को प्रेरित करती रहेगी।'
Published on:
05 Jul 2023 05:25 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
