31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेवडी कल्चर के दौर में यूपी में गरीब बेटियों की शादियों में मिलने वाला अनुदान बंद

Patrika Exclusive गरीब बेटियों की शादियों के लिए मिलने वाला अनुदान यूपी की योगी सरकार ने बंद कर दिया है। रेवड़ी कल्चर के इस दौर में यूपी सरकार के इन फैसलों को गुजरात के चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल पीएम मोदी के मुफ्त योजनाओं के विरोध के बाद अब भाजपा इस तरह की योजनाओं को रिश्वत मानने लगी है और इसके खिलाफ बाकायदा अभियान छेड़ रखा है, मामला इस समय सुप्रीम कोर्ट तक है, किस योजना को इस दायरे से अलग रखना चाहिए और किसे नहीं।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Sep 09, 2022

रेवडी कल्चर के दौर में यूपी में गरीब बेटियों की शादियों में मिलने वाला अनुदान बंद

रेवडी कल्चर के दौर में यूपी में गरीब बेटियों की शादियों में मिलने वाला अनुदान बंद

दरअसल भाजपा शासित और पीएम मोदी के दिल के बेहद करीब राज्य गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और विपक्षी पार्टियों। भाजपा और कांग्रेस ने वहां मुफ्त योजनाओं की घोषणाओं का पिटारा खोल रखा है क्योंकि पिछले कुछ सालों से देखा जा रहा है मुफ्त बांटकर ढेर सारा वोट हासिल किया जा सकता है। इस कल्चर की शुरुआत किसने की यह एक अलग विषय है मगर इसे परवान भाजपा ने ही चढ़ाया। पिछले लोकसभा और यूपी विधान सभा चुनावों दुगना मुफ्त राशन बांटकर केंद्र और यूपी भाजपा ने आसानी से अपनी सत्ता को बरक़रार रखा। सत्ता पाने के इस हिट फॉर्मूले को आप संयोजक केजरीवाल ने आगे बढ़ाया और उसके पीछे पीछे कांग्रेस ने भी अपनाया जिसे लेकर भाजपा को काफी चिंता सताने लगी। उसे लगा कि यह तो मेरे ही दांव से मुझे ही चित करने की प्लानिंग है। लिहाज़ा भाजपा ने अब इसे रेवड़ी कल्चर बताना शुरू किया है और ऐसी घोषणाओं को वोट की खरीदारी मान रही है।


राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि भाजपा शासित यूपी में पहले मुफ्त राशन और गरीब बेटियों की शादी के लिए मिलने वाला 20 हज़ार रूपये का अनुदान बंद कर भाजपा यह साबित करना चाहती है कि वह हक़ीकत में रेवड़ी कल्चर के खिलाफ है। चूँकि दूसरी विपक्षी पार्टियां केंद्र और भाजपा शासित राज्यों की ऐसी योजनाओं को उसके सामने आईने की तरह पेश कर रही हैं इसलिए इस मामले में उसका असहज होना स्वाभाविक है और फिर मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। यूपी में ऐसी योजनाओं को बंद करके वह शीर्ष अदालत को सन्देश देना चाहती है देश से मुफ्त सौगातों का राजनीतिक खेल ख़त्म होना चाहिए।


यह भी पढ़ें : Darul Uloom Deoband : योगी सरकार के फैसले के खिलाफ 24 सितंबर को दारूल उलूम में जुटेंगे मदरसा संचालक

हालाँकि भाजपा के फ्रीबीज़ के विरोध को लोग सिर्फ गुजरात तक ही देख रहे हैं। विश्लेषकों का मानना है कि गुजरात चुनाव में वह आप और कांग्रेस की लोकलुभावन घोषणाओं को बंद करना चाहती है ताकि गुजरात का नाराज़ वोटर मुफ्त के चक्कर में भाजपा से दूर न चला जाय। विश्लेषकों का यह भी मानना है कि गुजरात चुनाव बाद भाजपा स्वयं रेवड़ी कल्चर को दोबारा शुरू करेगी। उसे मालूम है कि देश की 80 प्रतिशत आबादी मुफ्त राशन के चक्कर में आसानी से मंहगाई और बेरोज़गारी की समयस्याओं को भूल जाती हैए उसे तो बस इतने में संतोष मिल जाता है कि घर में मुफ्त का राशन आ रहा है जिससे उनके परिवार का पेट भर रहा है।