
श्री महावीर गोवर्धन गौशाला में लगाए नीम के 101 पौधे
जिलेभर में हुए आयोजन
सुरक्षा और संवर्धन का लिया संकल्प
प्रतापगढ़. राजस्थान पत्रिका की ओर से हरयालो राजस्थान अभियान का आगाज रविवार से हुआ। इस दौरान जिलेभर में विभिन्न संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से पौधारोपण किया गया। मुख्य आयोजन एनएच 113 पर हनुमान चौराहा स्थित श्री महावीर गोवर्धन गौशाला बारावरदा परिसर में किया। यहां वन विभाग और गौशाला सदस्यों ने नीम के 101 पौधे लगाए। इस दौरान पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाए गए।
यहां देवगढ़ रेंजर भगवतसिंह, गोशाला अध्यक्ष अरविंद वया, सचिव छगनलाल नागदा ने नीम के पौधे लगाकर कार्यक्रम की शुरूआत की।
इस मौके पर पेड़-पौधों से होने वाले लाभ और हमारे जीवन पर पडऩे वाले प्रभाव के बारे में बताया गया।
इस मौके पर फोरेस्टर त्रिलोकनाथ, हीरालाल रोत, मुकेश मीणा, गोशाला के शम्भूलाल वैरागी, चांदमल मीणा, हीरालाल, रमेश, गंगाराम मीणा आदि ने पौधे लगाए और सुरक्षा का संकल्प लिया।
अचनारा स्कूल में लगाए 51 पौधे
बरखेड़ी. अभियान के तहत रविवार को राउमावि अचनारा में पौधरोपण किया गया।
जिसमें 51 पौधे लगाए गए। जिसमें नीम, गुलाब, करंज, अशोक वृक्ष, शीशम आदि के पौधे लगाए गए।
यहां महिला बाल विकास संस्थान की टीम ने भी पौधे लगाए। संस्था प्रधान सवाईलाल मीणा व सेवानिवृत्त अध्यापक मांगीलाल मीणा ने विद्यार्थियों को पौधों के रखरखाव नियमित करने और सुरक्षा का संकल्प दिलाया।
====================================
बिना आधार, नहीं बनेंगे ड्राइविंग लाइसेंस
परिवहन विभाग ने लाइसेंस के लिए आधार कार्ड किया अनिवार्य
-नए व रिन्युअल कराते समय फोटो कॉपी लगाना अनिवार्य
प्रतापगढ़. वाहन चालकों की पहचान और लाइसेंस में होने वाली धांधलियों को रोकने के लिए अब लाइसेंस को आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा। जिले में भी यह योजना 1 जुलाई से लागू कर दी गई है। इसमें नए व लाइसेंस को रिन्युअल कराने पर चालक को आधार कार्ड की कॉपी लगानी होगी। अब परिवहन कार्यालय में वाहन चालकों के लाइसेंस को भी आधार कार्ड से लिंक कराया जाएगा। बैकिंग व अन्य सेवाओं में आधार कार्ड की अनिवार्यता के बाद लाइसेंस में आधार की अनिवार्यता बड़ा कदम माना जा रहा है। इससें देश में कहीं भी वाहन चालक की पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। दुर्घटना की स्थिति में चालकों की डिटेल निकालना भी आसान होगा।
अपराध पर भी लगेगी लगाम
लाइसेंस आधार कार्ड से जोडऩे का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि एक व्यक्ति दो स्थानों पर लाइसेंस के लिए आवेदन नहीं कर सकेगा। अब तक कोई ऐसी व्यवस्था नहीं है। जिसमें दो लाइसेंस बनाने से रोका जा सके। कई वाहन चालक थोड़ा बहुत प्रमाण-पत्रों में हेरफेर कर लाइसेंस बनवा लेते है। ये लाइसेंस कई बार अपराध में भी सहायता बनते थे। जिन पर अब लगाम लगेगी।
निरस्त होने के बाद भी बन जाते थे लाइसेंस
जब चालकों का लाइसेंस को निरस्त कर दिया जाता है तो वह दूसरे जिले में जाकर कुछ दिन बाद लाइसेंस को बनवा लेता है, आधार कार्ड से जुडने के बाद यह ऐसा नहीं कर सकेगा। एक क्लिक से पूरी जानकारी निकल जाएगी।
इसी माह से शुरू की व्यवस्था
नए व नवीनीकरण के लाइसेंस बनाने वाले वाहन चालकों से आधार कार्ड लेना शुरू कर दिया है। अब सभी लाइसेंस को आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा।
प्रमोद लोढ़ा, डीटीओ, प्रतापगढ़
--------------------------
Published on:
09 Jul 2018 04:19 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
