31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रधानमंत्री आवास योजना की धीमी प्रगति पर ने जताई नाराजगी

सीईओ गर्ग ने ग्राम विकास अधिकारियों को दिए प्रगति बढ़ाने के निर्देश

2 min read
Google source verification
Pratapgarh

pratapgarh


छोटीसादड़ी
पंचायत समिति छोटीसादड़ी के सभागार में मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना व अन्य प्रशासनिक योजनाओं के संबंध में प्रतापगढ़ जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी वृद्धिचंद गर्ग की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में प्रमुख रुप से प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्र्तगत कार्य पूर्ण कराने तथा अन्य सभी योजनाओं पर चर्चा की गई।
प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति को गंभीरता से लिया। समस्त ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना की धीमी प्रगति होने से नाराजगी प्रकट करते हुए ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारियों को प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए।
साथ ही वर्ष 2016-17 में सभी आवासों को सात दिन में शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों को सही ढंग से कर जल्द से जल्द पूर्ण कराने के बारे में कहा। वर्ष 2017-18 में जो प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्र्तगत जो आवास स्वीकृत हुए। उनको 30 अप्रेल तक किसी भी हाल में पूर्ण कराने का निर्देश दिया। साथ ही वर्ष 2018-19 में लक्ष्यानुसार पंजीकरण कराकर स्वीकृत कराना सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि जिस ग्राम पंचायत आदेशों के बाद भी कार्य पूर्ण नही होते हैं। उसके खिलाफ नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही अमल में लाने का निर्देश दिए। इस दौरान विकास अधिकारी राजेन्द्रकुमार गुप्ता, सहायक अभियन्ता नरेगा सुहेल खान, राधेश्याम शर्मा, दिनेशचन्द्र मेघवाल, रामकेश मीणा पंचायत प्रसार अधिकारी, राकेश शर्मा, गिरिराज प्रसाद मीणा, चुन्नीलाल कुमावत, सुरेशचंद्र बावरी, राधेश्याम तेली, सुरेश तेली, देवपाल रेगर, दिनेश मेघवाल, शान्तिलाल मेघवाल, शिवनारायण तम्बोली, पंकज मोड़, पप्पुलाल कुम्हार, लक्ष्मण सेन, अशोक प्रकाश मीणा, कृष्णकुमार औदिच्य सहित आवास प्रभारी व ग्राम पंचायतो के समस्त ग्राम विकास अधिकारी व कनिष्ट सहायक, रोजगार सहायक उपस्थित थे।
-----
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 21 को
छोटीसादड़ी
जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2018 का आयोजन 21 अपे्रल को प्रतापगढ़ जिले की सभी विकास खंडों में आयोजित होगी। नवोदय विद्यालय की प्रधानाचार्य सकीना ताज ने बताया कि परीक्षा छोटीसादड़ी, प्रतापगढ़, अरनोद, दलोट, सालमगढ़, पीपलखूंट, धरियावद पर आयोजित होगी। सकीना ताज में बताया कि जिन्होंने लिखित आवेदन भरकर जवाहर नवोदय विद्यालय छोटीसादड़ी के कार्यालय में जमा किए गए थे। वे विद्यालय से कार्यालय समय में प्रवेश पत्र प्राप्त करें। ऐसे आवेदक जिन्होंने सामान्य सेवा केंद्र से फार्म भरे थे। सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 7597088081 भी जारी किए गए हैं। जिनसे सहायता प्राप्त कर सकते हैं।