7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Borewell Accident : चेतना के बाद अब 22 साल की युवती बोरवेल में गिरी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

प्रतापगढ़ जिले की पाल ग्राम पंचायत के तलाई पाल गांव की रहने वाली 22 वर्षीय इंदिरा मीणा गुजरात के कच्छ जिले के कधेराई गांव में एक बोरवेल में गिर गई।

2 min read
Google source verification
Borewell Accident

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जिले की पाल ग्राम पंचायत के तलाई पाल गांव की रहने वाली 22 वर्षीय इंदिरा मीणा गुजरात के कच्छ जिले के कधेराई गांव में एक बोरवेल में गिर गई। इंदिरा हर साल अपने भाई के साथ मजदूरी के लिए गुजरात जाती थी और खेती के काम में सहयोग करती थी। इस बार भी वे अपने भाई के साथ वहां गई, जहां यह घटना घट गई। घटना की जानकारी मिलते ही गुजरात प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू किया।

प्रतापगढ़ प्रशासन हुआ अलर्ट

प्रतापगढ़ प्रशासन को जैसे ही इस घटना की सूचना मिली कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया ने तुरंत युवती के परिजनों से संपर्क कर उन्हें कच्छ रवाना किया। साथ ही कलक्टर ने गुजरात प्रशासन से बातचीत कर इंदिरा को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए हरसंभव प्रयास करने का अनुरोध किया।

गुजरात का स्थानीय प्रशासन और बचाव दल बोरवेल से युवती को सकुशल बाहर निकालने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं। इस घटना के बाद लोग इंदिरा की सलामती के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हैं।

परिवार के साथ करती है मजदूरी व खेती

बताया जा रहा है कि इंदिरा अविवाहित हैं और अपने परिवार के साथ मिलकर मजदूरी व खेती का कार्य करती हैं। गुजरात प्रशासन का कहना है कि बचाव कार्य को जल्द से जल्द सफल बनाने के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : 10 दिन में तड़प-तड़प कर निकल गई चेतना की जान, दिल में बसी यादें; सदमे में परिवार, मिलेगा आर्थिक पैकेज

राजस्थान में हुआ था हादसा

राजस्थान के कोटपूतली में तीन साल बच्ची चेतना 700 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी। चेतना को रेस्क्यू टीम ने 10 दिनों के मशक्कत के बाद बाहर निकाला, लेकिन डॉक्टरों ने अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया था।