31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धनवंतरी जयंती पर्व पर आरोग्य सप्ताह का समापन

राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस धनवंतरी जयन्ती

2 min read
Google source verification
Pratapgarh

pratapgarh


प्रतापगढ़
राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस धनवंतरी जयन्ती पर्व के उपलक्ष में मंगलवार को राजकीय आयुर्वेद जिला चिकित्सालय में मुख्य आतिथ्य जिला कलक्टर नेहा गिरि व विशिष्ट आतिथ्य नगर परिषद सभापति कमलेश डोसी के आतिथ्य में आरोग्य समारोह का समापन किया गया। समापन समारोह में जिला कलक्टर नेहा गिरि ने कहा कि आयुर्वेद में अजवाईन खाने से पेट दर्द साफ होता है, किडनी, लिवर मजबूत रहते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वज, पीढ़ी दर पीढ़ी घरेलु आयुर्वेद नुस्खे का सदैव उपयोग करते थे। उन्होंने कहा कि निरन्तर योग ? करना व आयुर्वेद औषधि लेने से कोई साईट ईफेक्ट नहीं पड़ेगा। सदैव आयुर्वेदीक पद्धति का उपयोग करने के बारे में कहा। उन्होंने कहा कि आजकल छोटी उमर में बीमारियां हो रही है, उन्होंने खाना खाते समय, बनाने समय व खाना खाते समय सावधानी बरतने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हेल्थ केयर के लिए विदेश निवेश को अब तक योग से आयुर्वेद का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने उपचार करने के लिए दादा-दादी, नाना-नानी के घरेलु नुस्खे के बारे में उपयोग करने को कहा। नगर परिषद सभापति कमलेश डोसी ने कहा कि आयुर्वेद औषधि से बीमारियों से लडऩे को उपयोगी होती हैं। आगामी वर्षों में आयुर्वेद औषधि के लिए सभी मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ रहने के लिए सभी को मिलकर स्वच्छता अभियान में सभी को जुडऩा हैं। उन्होंन कहा कि स्वच्छता एप के माध्यम से शिकायत करने पर 24-48 घंटे में समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है। डॉ. आयुर्वेद अधिकारी मुकेश शर्मा ने धनंवतरि जयंती के अवसर पर अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन व आभार प्रकट किया। उन्होंने किडनी व लीवर खराब होने से बचने के लिए आयुर्वेद पद्धति से ईलाज करने की बात कही। इस अवसर पर आयुर्वेद विभाग के सेवानिवृृत उपनिदेशक डॉ. किशोर पाठक ने विस्तृत से आयुर्वेद विज्ञानए शास्त्रों, शारीरिक स्वास्थ्य को निरोगी बनाने, आयुर्वेद औषधि आयुर्वेद जीवन शैली के बारे में बताया। महावीर ने खान-पान, आयुर्वेद औषधि का परहेज के बारे में बताया। महेश परदेसी ने अलसी 30 ग्राम खाने पर ओमेगा थ्री खाने से शुगर, मोटापा, केंसर खत्म होने की बात कही। डॉ. भगवानसिंह ने आयुर्वेद विभाग में चल रही विभिन्न सरकारी योजनाओं से अवगत कराया व अतिथियों का आभार प्रकट किया व मंच का संचालन तरूणदास बैरागी ने किया और नित्य योग प्रणायामक करने के बारे में कहा। इस मौके पर डॉ. मुकेश शर्मा, पेंशनर्स समाज के अध्यक्ष कृृष्णकांत पंचोली, विद्यासागर राठौर आदि मौजूद थे।