
प्रतापगढ़। जिले के धमोतर थाना क्षेत्र के जयखेड़ा गांव में गुरुवार शाम एक युवक का शव जंगल में संदिग्ध हालत में मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां से शव को जिला चिकित्सालय ले जाया गया। वहीं ममाले की संदिग्धता को देखते हुए एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंची। जहां आवश्यक साक्ष्य जुटाए।
दूसरी ओर परिजनों और ग्रामीणों हत्या की आशंका जताई। जिससे दूसरे दिन शुक्रवार को दोपहर तक पोस्टमार्टम नहीं कराया। इस पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। जहां समझाइश की। मामले में विभिन्न पहलुओं पर जांच शुरू की।
पुलिस ने बताया कि जयखेड़ा गांव के नंदलाल(40) पुत्र हुमा मीणा का शव गुरुवार शाम संदिग्ध अवस्था में जंगल में मिला। जिससे गांव में सनसनी फैल गई। परिजनों के अनुसार नंदलाल सुबह करीब नौ बजे घर से शौच के लिए निकला था। लेकिन शाम तक घर वापस नहीं लोटा। परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की और देर शाम गांव के पास जंगल में उनका शव पड़ा मिला।
घटना की जानकारी मिलते ही धमोतर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। परिजनों ने नंदलाल की हत्या का आरोप लगाते हुए कुछ लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज करवाई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार, एएसपी परबतसिंह और प्रतापगढ़ पुलिस जिला चिकित्साल पहुंचे। जहां घटना की जानकारी ली। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शुक्रवार सुबह से डॉग स्क्वायड, मोबाइल इन्वेस्टिगेशन यूनिट और एफएसएल टीम को घटना स्थल पर बुलाया।
यह भी पढ़ें : जयपुर में तेजाजी की मूर्ति तोड़े जाने पर भड़के हनुमान बेनीवाल, SP ने प्रदर्शनारियों को दी ये चेतावनी
टीमों ने मौके पर साक्ष्य जुटाए। एसपी विनीत कुमार ने घटना की गहन जांच का आश्वासन दिया है और कहा है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। जिसमें हत्या और अन्य संभावित कारणों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सुबह से परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जहां परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंच गए।
परिजनों ने कहा कि हत्यारों की पहचान बताने के बाद ही शव को उठाया जाएगा। ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। जहां दोपहर तक समझाईश की गई। इसके बाद समझाइश कर प्रकरण की गहनता से जांच करने का आश्वासन दिया। इसके बाद मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंपा।
Updated on:
29 Mar 2025 02:35 pm
Published on:
29 Mar 2025 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
