
पत्रिका फोटो
Pratapgarh News: राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम वीसी के माध्यम से वर्चुअली राज्य स्तरीय कार्यक्रम से जुड़ा रहा।
उपमुख्यमंत्री ने विभागवार अर्जित उपलब्धियां के संबंध में लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने नगर परिषद की ओर से लगाए गए ग्राम स्वच्छता रथ के मॉडल को सराहा। इस दौरान स्थानीय संस्कृति प्रदर्शित करती हुई जनजाति विकास विभाग की प्रदर्शनी आकर्षण का मुख्य केंद्र रही। प्रदर्शनी में लगाए गए सेल्फी पॉइंट्स पर आमजन ने उत्साह पूर्वक फोटो खिंचवाई। वहीं जनजाति विकास विभाग की प्रदर्शनी में निर्मित स्थानीय आवास मॉडल में उपमुख्यमंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने मक्के की रोटी का भी स्वाद चखा।
बैरवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने अपने इस एक वर्ष के कार्यकाल में बजट घोषणाओं व विभिन्न विकास कार्य के माध्यम से एक समृद्ध, सशक्त एवं आत्मनिर्भर राजस्थान बनाने की प्रतिबद्धता की पुष्टि की है। उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि राज्य सरकार आगे भी इसी तरह कार्य करेगी ताकि विकसित राजस्थान 2047 का सपना साकार हो सके।
उप मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल पर जाकर उपलब्धियों का अवलोकन किया। कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के लाभार्थियों को स्कूटी सुपुर्द कर लाभांवित छात्राओं से संवाद किया और उन्हें भविष्य में शिक्षा प्राप्त कर सशक्त बनने के लिए प्रोत्साहित भी किया। साथ ही उन्होंने स्कॉलरशिप के लाभार्थियों को सांकेतिक चेक भी वितरित किए।
कार्यक्रम में प्रतापगढ़ जिले के पर्यटन को बढ़ावा देने वाली वीडियो को प्रदर्शित किया गया। जिसे वहां उपस्थितजनों ने करतल ध्वनि के साथ सराहा। कार्यक्रम में जिले के पांच गौरव की भी शुरुआत की गई। इस अवसर पर जिले में एक जिला एक डेस्टिनेशन के रूप में सीता माता वन्य जीव अभ्यारण, एक जिला एक प्रजाति के तहत तेंदू, एक जिला एक खेल में तीरंदाजी, एक जिला एक उत्पाद में थेवा कला व एक जिला एक उपज के तहत कलौंजी की शुरुआत की गई।
इस अवसर पर आयोजित युवा सम्मेलन एवं रोजगार उत्सव में नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। साथ ही जिला प्रशासन के बच्चों की आंखों के सेहत सुधारने के लिए किए गए नवाचार मिशन दृष्टि के बारे में बनी वीडियो को भी प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर जिला विकास पुस्तिका, मिशन दृष्टि से संबंधित कॉफी टेबल बुक और पर्यटन से संबंधित पुस्तिका का भी विमोचन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से एक तरफ ईएमआरएस टिमरवा के बच्चों ने स्थानीय वाद्य यंत्रों की धुन पर गैर नृत्य की प्रस्तुति दी।
वही ईएमआरएस नागदेड़ा के विद्यार्थियों ने भी जनजाति संस्कृति से जुड़ी प्रस्तुति दी। इस दौरान स्थानीय छात्रावास के विद्यार्थियों ने विभिन्न महापुरुषों से प्रेरित होकर विशिष्ट वेशभूषा कार्यक्रम का भी आयोजन किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया, जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल, उप वन संरक्षक हरि किशन सारस्वत, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद परसाराम , सीएमएचओ डॉ. जीवराज मीणा आदि मौजूद रहे। मंच का संचालन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ. टी आर आमेटा और नीलम कटलाना ने किया।
Updated on:
13 Dec 2024 11:26 am
Published on:
13 Dec 2024 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
