22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान: थ्रेसर में फंसने से युवक की दर्दनाक मौत, शरीर के हुए कई टुकड़े, गांव में पसरा मातम

प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट क्षेत्र में एक हृदय विदारक घटना सामने आई। जहां खेत में काम कर रहे युवक की थ्रेसर हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Thresher Machine Accident in Pratapgarh

पीपलखूंट। प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट क्षेत्र में एक हृदय विदारक घटना सामने आई। जहां खेत में काम कर रहे युवक की थ्रेसर हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने बताया कि ग्राम पंचायत कालीघाटी के बड़ावदा गांव निवासी प्रकाश पुत्र बदिया अपने खेत में गेहूं निकालने का काम कर रहा था। वह गेहूं की फसल से अनाज निकालने के लिए थ्रेसर मशीन का उपयोग कर रहा था।

काम के दौरान अचानक उसका हाथ थ्रेसर मशीन में चला गया। हाथ फंसने के बाद वह पूरी तरह मशीन की चपेट में आ गया, जिससे उसके शरीर के कई टुकड़े हो गए और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। हादसे की भयावहता देखकर लोगों के होश उड़ गए। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में थ्रेसर मशीन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, पूरे गांव में दौड़ी शोक की लहर

मृतक के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीपलखूंट की मोर्चरी में रखवाया गया। प्रकाश की मौत से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। वहीं, होली के त्योहार के माहौल में इस दर्दनाक घटना के चलते पूरे गांव में मातम पसर गया। ग्रामीणों ने परिजनों को सांत्वना दी और हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।