
-कैबिनेट मंत्री श्रीचंद्र कृपलानी ने किया मुख्यमंत्री के शोक संदेश पत्र का वाचन
प्रतापगढ़. चित्तौडगढ़़ की पूर्व जिलाप्रमुख और राजस्थान सरकार के जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री नंदलाल मीणा की पत्नी सुमित्रा मीणा का शुक्रवार दोपहर को अंतिम संस्कार किया गया। सुमित्रा का गुरूवार रात प्रतापगढ़ में ह्दयघात से निधन हो गया था। सुमित्रा मीणा की मौत से भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं सहित जिलेवासियों में शोक की लहर फैल गई। गुरुवार रात को ही बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और अन्य लोग तथा आलाधिकारी उनके निवास पर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोग उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। यूडीएच मंत्री श्रीचंद्र कृपलानी भी मंत्री मीणा के निवास स्थान पहुंचे। आयोजित शोक सभा में मंत्री कृपलानी ने कहा कि जिलाप्रमुख होने के समय सुमित्रा मीणा की ओर से किए गए विकास कार्य को क्षेत्र की जनता कभी नहीं भूल सकती है। वह सह्दय महिला थी और उनका निधन अपूरणीय क्षति है। इस दौरान कृपलानी ने प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ओर से भेजे गए शोक संदेश पत्र का वाचन भी किया। अंतिम संस्कार में राजस्थान सरकार के कई जनप्रतिनिधि, राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोग, प्रशासनिक अधिकारी सहित आमजन ने सुमित्रा मीणा को पुष्पांजलि दी। सुमित्रा अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोडकऱ गईं हैं। इनकी पुत्रवधु सारिका मीणा वर्तमान में प्रतापगढ़ की जिलाप्रमुख है वहीं उनके पुत्र हेमंत मीणा भाजपा जिला महामंत्री और जिलापरिषद सदस्य हैं।
===========================
खरीद केन्द्रों पर आने लगे किसान
गेहंू की खरीद दस के बाद
चना और सरसों की खरीद होने लगी
प्रतापगढ़
जिले में समर्थन मूल्य पर खरीद केन्द्रों पर चना और सरसों की खरीद शुरू हो गई है। जबकि गेहूं की खरीद अभी शुरू नहीं हुई है।गेहूं की खरीद के लिए तैयारियां की जा रही है।जबकि गेहूं की खरीद 10 अप्रेल से बाद ही शुरू हो सकेगी।प्रतापगढ़ मुख्य मंडी, जिले में अरनोद, छोटीसादड़ी और धरियावद में खरीद शुरू हो गई है।कृषि उपज मंडी समिति सचिव मदन गुर्जर ने बताया कि सभी केन्द्रों पर सुविधा मुहैया कराई गई है। वहीं गेहूं की खरीद के लिए एफसीआई की ओर से की जाएगी।इसके लिए तैयारी की जा रही है।
अरनोद में 20 किसानों की तुली उपज
अरनोद
यहां समर्थन मूल्य पर कृषि उपज मंडी में शुरू किए गए समर्थन मूल्य पर चना और सरसों की खरीद की जा रही है। यह खरीद क्रय-विक्रय सहकारी समिति की ओर से की जा रही है। इसमें अब तक कुल 20 किसानों ने उपज बेची है।खरीद केन्द्र प्रभारी शंकरलाल डांगी ने बताया कि यहां अब तक 15 किसानों ने 230 क्विंटल चना की उपज बेची है। वहीं पांच किसानों ने 80 क्विंटल सरसों बेचा है। उन्होंने बताया कि यहां उपज बेचने के लिए किसान को पहले ई-मित्र पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।इसके लिए खेत की गिरदावरी, भामाशाह कार्ड, बैंक पास बुक आवश्यक है। वहीं रजिस्ट्रेशन के बाद केन्द्र पर उपज लाने से पहले इसे साफ करें और छानकर लाएं।
Published on:
06 Apr 2018 05:47 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
