18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गणेश महोत्सव का समापन आज

पांडाल में थिरक रहे लोग होंगे विभिन्न आयोजन

2 min read
Google source verification
Pratapgarh

प्रतापगढ़ प्रथम पूज्य गणेश की आराधना को लेकर चल रहे गणेश महोत्सव की धूम मंगलवार को थम जाएगी। इसके लिए तैयारियां की जा रही है। गणेश चतुर्थी से शुरू हुए गणेश महोत्सव के तहत शहर समेत कस्बों और गांवों में विभिन्न आयोजन हो रहे हैं। गणेश महोत्सव की धूम मंगलवार को अनन्त चतुर्दशी पर थम जाएगी। इसके तहत गणेश प्रतिमाओं की शोभायात्रा निकाली जाएगी।


चूपना. चूपना गांव में बस स्टैंड के पास विराजित गणेश प्रतिमा के समक्ष विभिन्न आयोजन हो रहे हैं। यहां डांडिया का आयोजन हो रहा है। गणेश विसर्जन के दिन नजदीक आने से और अधिक रौनक पांडालों में बढऩे लगी है।


सालमगढ़. गणेश महोत्सव को लेकर सालमगढ़ में विभिन्न आयोजन हो रहे हंै। सालमगढ़ कस्बे में गणेश महोत्सव के दौरान बस स्टैंड, नए बस स्टैंड, चारभुजा मंदिर, हाट बाजार में गणेश प्रतिमा की स्थापना कर रखी है। साथ ही सभी जगह पर रात्रि को गरबे व नृत्य का आयोजन किया जा रहा है। अनंत चतुर्दशी पर गणेश प्रतिमा के विसर्जन का आयोजन किया जाएगा।


पानमोडी. क्षेत्र में इन दिनों गणेशोत्सव की धूम जारी है। कई सांस्कृतिक कायक्रम भी हो रहे है। कई गांवों में डांडिया भी खनक सुनाई दे रही है।
पानमोडी गांव के रामजानकी मंदिर प्रांगण में फ्रेंड्स क्लब गणेश मंडल की तरफ से भव्य आरती की जा रही है। डांडिया का कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है। गांव के विशाल पाटीदार, अशोक शर्मा, मयंक पाटीदार, अजय पाटीदार, विजय पाटीदार, पवन शर्मा, संजय टेलर आदि सहयोग कर रहे है। गादोला, भुवासिया, पिलू, तोफाखेड़ा, डेरी कोलवी, छायण, साजनपुरिया, मगरोड़ा तथा आसपास के कई इलाकों में गणेशोत्सव की धूम जारी है।



छोटीसादड़ी नगर के खिडक़ी दरवाजा स्थित हनुमान मंदिर परिसर पर बाल गणराज ग्रुप द्वारा महा आरती पश्चात भव्य अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। जहां अन्नकूट के प्रसाद के लिए भक्तों का देर रात तक लम्बी कतारें लगी रही। ग्रुप के प्रदीप व्यास, गोपाल साहू, धर्मेंद्र व्यास, विनोद व्यास, कुंदन वर्मा, लोकेश रेगर, पवन साहू, रामकिशन साहू, गोपी नगारची, संदीप साहू, सोनू साहू, रतन रेगर व ग्रुप के सदस्यों ने सहयोग दिया।
महूड़ीया गांव में अमरसिंह आंजना के साथ गणेशजी की आरती में राजू राव मराठा के साथ मुस्लिम समुदाय के सरफराज कुरैशी, नसरुद्दीन कुरैशी भी गणेश वंदना में शामिल हुए। इनके साथ पुष्करलाल पाटीदार, सत्यनारायण जणवा, मिथुन, संजय, मनोज, रमेश, कैलाश भी मौजूद थे।