27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक हादसे ने खत्म कर दिया परिवार, तीनों सगी बहनों की हुई दर्दनाक मौत

दौसा मनोहरपुरा हाईवे पर 5 दिन पूर्व हुए निजी बस कंटेनर सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल जिंदगी मौत के बीच झूल रही एक और मासूम बालिका ने दम तोड़ दिया

2 min read
Google source verification
road_accident_1.jpg

धरियावद। दौसा मनोहरपुरा हाईवे पर 5 दिन पूर्व हुए निजी बस कंटेनर सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल जिंदगी मौत के बीच झूल रही एक और मासूम बालिका ने दम तोड़ दिया। सड़क हादसे में धरियावद होली चौक निवासी विमल पालीवाल की दो पुत्रियां छवि एवं कृति पालीवाल की 5 दिन पूर्व ही मौत हो चुकी थी। वहीं एक और छोटी बहन रिषिका ने जयपुर चिकित्सालय में उपचार के दौरान शुक्रवार सुबह दम तोड़ दिया। एक ही परिवार की तीन सगी बहिनों की दर्दनाक मौत से नगर में शोक छा गया। देर शाम जयपुर से एंबुलेंस के जरिए मृत बालिका रिषिका का शव धरियावद उसके निवास पर पहुंचा। वहां खड़े लोगों की आंखें नम हो गई। बाद देर शाम 6.30 बजे रीति रिवाज पूर्वक अंतिम यात्रा मुक्तिधाम के लिए रवाना हुई। मुक्तिधाम में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।

यह भी पढ़ें- IMD Monsoon Alert: मानसून की टर्फ लाइन को लेकर आया बड़ा अपडेट, यहां होगी झमाझम बारिश


पांच दिन तक लड़ी जिंदगी की जंग
सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल रिषिका ने पांच दिन तक जयपुर चिकित्सालय में जंग लड़ी। जहां चिकित्सालय में जिंदगी और मौत से लड़ रही थी। वहीं उसके शीघ्र स्वस्थ की कामना को लेकर नगर के सर्व समाज की ओर से मंदिरों, जिनालयों में प्रार्थना, यज्ञ-हवन, जाप आदि किए जा रहे थे, लेकिन आखिरी में बालिका जिंदगी की जंग हार गई। गौरतलब है कि पांच दिन पूर्व खाटूश्याम से एमपी जा रही श्रद्धालुओं से भरी निजी बस के रात्रि को दौसा मनोहरपुर हाईवे पर थाली पुलिया के पास कंटेनर की टक्कर से बस में सवार धरियावद पालीवाल समाज के 20 से अधिक लोग घायल हो गए थे। वहीं उसी रात्रि सड़क हादसे में छवि एवं कृति पुत्री विमल पालीवाल की मौत हो गई थी। जबकि हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई इसी परिवार की तीसरी बेटी ऋषिका केा जयपुर में भर्ती कराया गया था। जहां उसने भी शुक्रवार तड़के दम तोड दिया।

यह भी पढ़ें- मानसून की बारिश ने कर दिया कमाल, मौसम विभाग ने दी ऐसी खुशखबरी, जानें पूरा मामला

सब कुछ खत्म हो गया
सड़क हादसे में धरियावद निवासी विमल पालीवाल की तीनों मासूम बेटियां की मौत हो गई। हादसे में 11 वर्षीय छवि, 6 वर्षीय कृति और रिषिका घायल हुई थी। जिसमें छवि और कृति ने उसी दिन दम तोड़ दिया था। वहीं हादसे में गंभीर घायल तीसरी और आखरी संतान ऋषिका ने भी शुक्रवार को दम तोड़ दिया। इसके साथ ही परिवार में सब कुछ खत्म हो गया। हादसे में एक साथ तीनो बेटियों के खो देने से परिवार शोक में है।