16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर होगी मिट्टी की जांच

कृषि विभाग ने मिट्टी के सात हजार नमूने जयपुर भिजवाए

2 min read
Google source verification
pratapgarh

जयपुर होगी मिट्टी की जांच

मानसून से पहले देनी है किसानों को रिपोर्ट
प्रतापगढ़. गत दो माह से मिट्टी की जांच की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे किसानों के लिए राहत भरी खबर है।खेतों में लिए गए मिट्टी के नमूनों की जांच अब शीघ्र की जाएगी।इससे किसानों को अपने खेतों में आवश्यक तत्व डालने का पता लग जाएगा। जिससे मानसून से पहले ही किसानों को एनपीके डालने की सुध हो जाएगी। कृषि विभाग की ओर से प्रतापगढ़ जिले में स्थापित मृदा परीक्षण की दो प्रयोगशालाओं के अलावा सात हजार नमूनों को जयपुर मुख्यालय लेब में भिजवाया है। इसकी रिपोर्ट दो-तीन दिन में मिल जाएगी। गौरतलब है कि जिला मुख्यालय स्थित मृदा परीक्षण प्रयोगशाला और धरियावद की प्रयोगशालाओं में खेतों की मिट्टी के नमूनों का परीक्षण किया जाता है। लेकिन इन प्रयोगशालाओं का संचालन पीपीपी मोड पर भीष्मा एग्री रिसर्च बायोटेक अहमदाबाद की एजेंसी द्वारा किया जाता है। गत दो माह से यहां परीक्षण नहीं हो पा रहा है। ऐसे में यहां अब तक 18 हजार नमूने पड़े हुए हैं। किसानों की समस्याओं को देखते हुए विभाग ने सभी जिलों से मिट्टी के नमूनों को जयपुर मंगवाए हैं। जिससे यहां जांच की जाकर रिपोर्ट किसानों को दी जा सके। इसके तहत प्रतापगढ़ जिले से सात हजार नमूने जयपुर भिजवाए गए हैं।
यह है स्थिति
जिले में अभी यहां प्रयोगशालाओं में करीबन 18 हजार मिट्टी के नमूने आए हुए हैं। इनमें 14 हजार नमूने प्रतापगढ़ स्थित लैब में हैं। जबकि 4 हजार नमूने धरियावद स्थित प्रयोगशाला में रखे हुए हंै। इन स्थानों पर नमूनों की जांच भीष्मा एग्री रिसर्च बायोटेक अहमदाबाद की एजेंसी द्वारा की जा रही है। लेकिन कम्पनी की ओर से जांच हाल ही में शुरू की गई है। इससे सभी नमूनों की जांच

समय पर नहीं मिल सकती है।
किसानों को समय पर मिलेगी रिपोर्ट
&जिले के किसानों को खेतों की मिट्टी के नमूनों की रिपोर्ट समय पर मिलेगी। इसके लिए विभाग की ओर से पूरा प्रयास किया जा रहा है। यहां दो प्रयोगशालाओं की क्षमता को देखते हुए सात हजार नमूने जयपुर भिजवाए गए हंै।
नानूराम मीणा
उपनिदेेशक, कृषि विस्तार प्रतापगढ़