
प्रतापगढ़। प्रदेश सरकार में राजस्व मंत्री और प्रतापगढ़ विधायक हेमंत मीना की शुक्रवार को अचानक तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें जिला चिकित्सालय के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है।
चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। जांच में ब्लड प्रेशर और शुगर सामान्य से अधिक पाया गया। मंत्री मीणा अंबा माता स्थित अपने आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर रहे थे। इस दौरान उन्हें बेचैनी और चक्कर आने की शिकायत के बाद प्रतापगढ़ के जिला चिकित्सालय लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उन्हें आईसीयू वार्ड में भर्ती किया और उपचार शुरू कर दिया।
जांच में ब्लड प्रेशर और शुगर की मात्रा सामान्य से अधिक पाए जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। सूचना पर बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता जिला चिकित्सालय पहुंचे, हालांकि परिजनों के अलावा किसी अन्य को उनसे मिलने की इजाजत नहीं दी गई है। चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।
Updated on:
23 Feb 2024 07:47 pm
Published on:
23 Feb 2024 07:44 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
