23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नरेगा कार्यों पर दिखेगी अब सिर्फ महिला मेट

जिले के अरनोद, पीपलखूंट, धरियावद व प्रतापगढ़ घोषित हुए हैं राजीविका ब्लॉक

2 min read
Google source verification
Pratapgarh

pratapgarh

जिले के अरनोद, पीपलखूंट, धरियावद व प्रतापगढ़ घोषित हुए हैं राजीविका ब्लॉक
एक अक्टूबर से होगी शुरुआत
प्रतापगढ़
जिले में महानरेगा अंतर्गत राजीविका ब्लॉक घोषित की गई चार पंचायत समिति क्षेत्रों में होने वाले सभी महानरेगा कार्यों पर अब मेट के तौर पर महिला ग्रामीण ही काम कर पाएंगी। जिले के अरनोद, पीपलखूंट, धरियावद व प्रतापगढ़ ब्लॉक में इस दिशा में एक अक्टूबर से इस शुरुआत होगी। धीरे-धीरे उपलब्धता होने पर इन पंचायत समितियों के शत-प्रतिशत कार्यों को महिला मेट ही रहेंगी। इस सिलसिले में अरनोद व पीपलखूंट पंचायत समितियों में फाउंडेशन फॉर इकॉलोजिकल सिक्योरिटी एवं पंचायती राज विभाग की ओर से हुए महिला मेट प्रशिक्षणों में सीईओ डॉ. वीसी गर्ग ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह कदम महिला सशक्तीकरण की दिशा में अहम साबित होगा। सभी महिला मेट अच्छे तरीके से प्रशिक्षण लें और नरेगा कार्यों की बारीकियों को समझें। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों के सवालों के जवाब दिए तथा महानरेगा योजना के बारे में विस्तार से बताया। पीपलखूंट में 94 तथा अरनोद में 64 महिला मेटों ने ट्रेनिंग ली। इस दौरान एक्सईएन सुखाराम माचरा, एईएन नटवरलाल, एफईएस के रमेश पटेल, मुकेश पालीवाल, राजीविका बीपीएम दिनेशकुमार सहित अधिकारी मौजूद थे। सोमवार से मंगलवार तक धरियावद व प्रतापगढ पंचायत समितियों में महिला मेटों का दो दिवसीय प्रशिक्षण होगा। बुधवार-गुरुवार को छोटी सादड़ी की महिला मेटों की ट्रेनिंग होगी।
स्वच्छ भारत मिशन के लिए भी काम करेंगी महिला मेट
महानरेगा में नियुक्त महिला मेट अब ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ भारत मिशन के लिए भी काम करेंगी। रविवार को अरनोद पंचायत समिति में हुए कार्यक्रम में सीईओ डॉ वीसी गर्ग ने महिला मेटों को व्हीसल एवं कैप प्रदान करते हुए कहा कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के संदेश की वाहन बनें और लोगों को शौचालय बनाने के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में महिला मेटों को आवास सहायक बनाया गया हैं। उनके द्वारा लाभार्थियों की किश्त के प्रस्ताव बनाए जाएंगे तथा बीडीओ की ओर से उन्हें टैग ऑफिसर नियुक्त किया जाएगा। प्रत्येक लाभार्थी के प्रस्ताव पर उन्हें 150 रुपए दिए जाएंगे। इस मौके पर सीईओ ने उन्हें श्रमिक हिताधिकारी पंजीयन योजना की जानकारी दी और बताया कि ई मित्र के जरिए सिर्फ 115 में यह पंजीयन हो सकता है। पंजीयन के बाद जन्म से मृत्यु के अवसरों पर सरकार की ओर से सहायता देय है। उन्होंने कहा कि महिला मेट महानरेगा में व्यक्तिगत लाभ के कामों को भी प्रेरित करें। किसानों के कैटल शेड निर्माणए वर्मी कंपोस्ट निर्माणए मेड़बंदी जैसे कार्य महानरेगा में कराए जा सकते हैं। इस दौरान महानरेगा एक्सईएन सुखाराम माचरा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।