
पेसा प्रेरक आमुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन
प्रतापगढ़.जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की ओर से जिला स्तरीय ग्राम सभा पेसा प्रेरक आमुखीकरण दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन स्वच्छ परियोजना कार्यालय में किया गया। आवासीय पेसा प्रेरक 141 महिलाओ को जनजाति क्षेत्रिय विभाग की ओर से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ वीसी गर्ग ने बताया कि इस दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण मेेंं पेसा अधिनियम 1999 एवं पेसा नियम 2011 के मुख्य प्रावधानों की जानकारी दी एवं प्रत्येक राजस्व ग्रामों में ग्राम सभा का आयोजन करेंगे तथा ग्राम सभा की बैठक में शान्ति समिति का गठन करने व ग्रामवासियों के झगड़ो का दोनो पाक्षो को सुनकर निपटारा करना व मध्य विषय बाल विवाह, मृत्यू भोज, सामाजिक कुरूतिया, समाज की विभिन्न बुराईया का निराकरण करना एवं प्राकृतिक संसाधनों का समुचित उपयोग व लघु वन उपज, शहद, बांस, महुआ फूल, तेदू पत्ता इत्यादि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने चारागाह प्रबंधन के बारे में पेसा प्ररकों को भी जानकारी दी गई। इसमें घर-घर जाकर चार ब्लॉक में 8 00 गांवों में शांति समिति एवं लोक अदालत , सामाजिक कुरूतिया आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण में उदयपुर जिला प्रेरक समन्वयक अरविन्द, अधिशाषी अभियंता सुगराम, प्रभारी दीपक आदि ने प्रशिक्षण दिया।
===============================
भव्य होगा 42 वां महाशिवरात्रि मेला
-13 से 17 फरवरी के बीच होगा आयोजन
-कई नए कार्यक्रम और कलाकार करेंगे दर्शकों का मनोरंजन
प्रतापगढ़.
नगरपरिषद प्रतापगढ़ की ओर से इस वर्ष महाशिवरात्रि मेले को काफी भव्यता देने का प्रयास किया जा रहा है। नगरपरिषद की ओर से पांच दिवसीय 42 वें महाशिवरात्रि मेले का आयोजन 13 से 17 फरवरी तक रमणीय, दर्शनीय, पवित्र स्थल भगवान श्री दीपेश्वर महादेव, श्री गुप्तेश्वर एवं श्री शंखेश्वर व दादावाडी परिसर तालाब के पास स्थित अटल रंगमंच पर आयोजित किया जाएगा। जिसमें इस वर्ष कई नए कार्यक्रम और कलाकार करेंगे दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।
13 को होगा उद्घाटन
नगरपरिषद सभापति कमलेश डोसी, उप सभापति विद्या राठौर व आयुक्त अशोक कुमार जैन ने बताया कि 13 फरवरी को महाशिवरात्रि मेला का उद्घाटन संत दिव्यानंद (भानपुरा पीठ), संत नित्यानंदजी (मैनपुरिया), संत भक्तानंद (राज राजेश्वरी मंदिर) करेंगे। इसी दिन सनातन धर्म उत्सव समिति प्रतापगढ़ के सौजन्य से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। महादेव मंदिर परिसर में विद्वान पंडितों द्वारा भव्य हवन, पूजापाठ किया जाएगा। कावडियों द्वारा विभिन्न नदियों से लाए गये जल से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया जाएगा। मेले के उद्घाटन पर ब्रहमाकुमारी द्वारा शिव ध्वजारोहण कर मेले का शुभारम्भ किया जाएग। इसके बाद स्थानीय कलाकारों की ओर से गीतों एवं डांस गु्रप द्वारा अपने नृत्यों की शानदार प्रस्तुतियां दी जाएगी।
14 को भजन संध्या
14 फरवरी को रात्रि 8 बजे से भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायक कुमार विशु (कभी प्यासे को पानी पिलाया नही फेम) अपने प्रसिद्ध भजनों की प्रस्तुतियों से भजन संध्या को भक्तिमय बनाएंगे। इसी कार्यक्रम में आकर्षक झांकियों की प्रस्तुतियां भी विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेगी ।
15 को नायरा देगी प्रस्तुति
15 फरवरी का दिन महिलाओं के लिए विषेष आकर्षण का केन्द्र रहेगा। इस दिन प्रसिद्ध सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा के पात्र को अभिनीत करके दर्शकों के दिलो पर राज करने वाली शिवांगी जोशी भी अपनी प्रस्तुतियां देगी। वहीं लॉफ्टर शो में लॉफ्टर वीआईपी व हिमांशु बंवडर अपने लॉफ्टर पंच से श्रोताओं को हंसा-हंसा कर लोटपोट करेगे। इनके साथ ही इण्डिया गॉट टेलेन्ट फैम पपैया एण्ड अन्तरा अपनी शानदार नृत्य की प्रस्तुतियां प्रदान करेगे। इनके साथ ही प्लेबेग सिंगर इण्डियन आईडल फेम सुजातासिंह, अखिलेश तिवारी अपने गीतो की प्रस्तुतियों से लॉफ्टर शो को यादगार बनाएंगे।
16 को स्टार नाइट
16 फरवरी को रात 9 बजे से देश के सुप्रसिद्ध पाŸवगायक उदित नारायण स्टार नाईट शो में अपने गीतों की प्रस्तुतियों से मेले को यादगार बनायेगे। इनके साथ ही गायिका सोनिका शर्मा भी अपने गीतो की प्रस्तुतियां प्रदान करेगी।
17 को समापन पर कवि सम्मेलन
17 फरवरी को रात 8 बजेे समापन समारोह एवं पारितोषिक वितरण तथा रात्रि 9 बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश के सुप्रसिद्ध कवि तारक मेहता फेम शैलेष लोढा, संजय झाला, आशीष अनल, योगेन्द्र शर्मा, दिनेश दिग्गज, मुमताज नसीम सहित विभिन्न कवियों द्वारा हास्य, वीररस, श्रंृगार, व गीतो की प्रस्तुतियां व दो स्थानीय कवि द्वारा काव्यपाठ किया जाएगा।
कुश्ती प्रतियोगिता भी रहेगी आकर्षण
मेले के अन्य विशेष आर्कषण 14 व 15 फरवरी को आयोजित कांठल कुश्ती प्रतियोगिता के साथ ही रात्रि कार्यक्रमों के दौरान भव्य इलेक्ट्रोनिक आतिशबाजी, रशियन डांसर की प्रस्तुतियां रहेगी। मेले मे खाने-पीने की दुकाने दादावाडी परिसर के बाहर लगाई जाएगी तथा दादावाडी परिसर में झूले, रेट, मंकीमाउस, चूडियां, बच्चों के खिलोने आदि की दुकानें लगाई जाएगी। मेले में महिलाओं के बैठने की व्यवस्था अलग से की गई है। मेले में मंदिरो एवं मार्ग पर आकर्षक विद्युत सज्जा परिषद की ओर से की जाएगी।
........................
मेले में यह होगे मुख्य आकर्षण
-महिलाओं में लोकप्रिय सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है की नायरा को अपने बीच पाएंगी कांठल की महिलाएं।
- सुप्रसिद्ध पाŸवगायक उदित नारायण के गीतो का बिखरेगा जादू।
-लॉफ्टर वीआईपी व हिमांशु बवंडर लाएंगे हंसी का तूफान ।
-पपैया और अन्तरा के रोंगटे खडे करने वाले नृत्य करेगे दर्शको को रोमांचित ।
Published on:
07 Feb 2018 11:09 am
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
