23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीति निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण है सांख्यिकी

प्रतापगढ़. जिला कलक्टर नेहा गिरि के निर्देशानुसार जिला प्रशासन तथा आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 11 वें सांख्यिकी दिवस के सिलसिले में गुरुवार को जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन मिनी सचिवालय स्थित सांख्यिकी भवन में किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Rajesh Dixit

Jun 29, 2017

प्रतापगढ़

pratapgarh

प्रतापगढ़. जिला कलक्टर नेहा गिरि के निर्देशानुसार जिला प्रशासन तथा आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 11 वें सांख्यिकी दिवस के सिलसिले में गुरुवार को जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन मिनी सचिवालय स्थित सांख्यिकी भवन में किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर ने कहा कि सामान्य व्यक्ति को सांख्यिकी के आंकड़े भले ही देखने में रूचिकर नहीं लगें लेकिन नीति-निर्माण में इनका बहुत महत्व है। नागर ने भारत में आर्थिक एवं सांख्यिकी विकास पर चर्चा करते हुए प्रो पीसी महालनोबिस के उल्लेखनीय योगदान के बारे में बताया। उन्होंने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सांख्यिकी के महत्व पर जानकारी दी और बताया कि पी सी महालनोबिस की ओर से दिए गए मॉडल को विश्व के अनेक देशों ने अपनाया है। युधिष्ठिर नागर ने सांख्यिकी का महत्व, डाटा संग्रहण, विश्लेषण, संकलन एवं प्रकाशन के बारे में बताया तथा महालनोबिस की ओर से दिए गए योगदान को पीपीटी के माध्यम से समझाया। इस दौरान ई-ग्राम के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की गई। उद्योग महाप्रबंधक हितेश जोशी,अंकित यादव आदि अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इससे पूर्व एडीएम हेमेन्द्र ने कार्यालय के बाहर पौधरोपण कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। युवा विकास प्रेरकों ने पिछले 7 महीने में किए गए कार्य का विवरण प्रजेंटेशन के माध्यम से दिया।

ये भी पढ़ें

image