27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़ जिला रहा  राज्य में अव्वल

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने एक बार फिर अपनी कार्यशैली के दम पर प्रतापगढ़ को राजस्थान में परचम फहरा दिया है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shankar Sharma

Feb 15, 2016

Pratapgarh photo

Pratapgarh photo

प्रतापगढ़. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने एक बार फिर अपनी कार्यशैली के दम पर प्रतापगढ़ को राजस्थान में परचम फहरा दिया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी बैरवा ने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

निदेशालय की ओर से जारी किए गए ताजा आकंड़ों में प्रतापगढ़ सीएमएचओ को पहला स्थान मिला है। वहीं आरसीएचओ को तीसरा स्थान मिला है। ये रैकिंग फाइव मॉनीट्रबल की इंडीकेटर (थ्री एएनसी चेकअॅप, संस्थागत प्रसव, संपूर्ण टीकाकरण, नसबंदी, आईयूडी) में बेहतर प्रदर्शन के लिए दिया गया है। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी प्रतापगढ़ जिले को यह गौरव हासिल हुआ है। प्रतापगढ़ निशुल्क दवा वितरण योजना में भी राज्य में पहला स्थान प्राप्त पर आ चुका है। इसी क्रम में परिवार कल्याण कार्यक्रम में तीसरे स्थान और इससे पूर्व वर्ष में चौथे स्थान पर आने का खिताब भी हासिल कर चुका है।

10 माह में दिखा दम
अधिकारियों ने यह उपलब्धि महज दस महीने के कार्य में हासिल की है। निदेशालय की आरे से अधिकारियों के कार्य की गणना अप्रेल 2015 से लेकर जनवरी 2016 तक की है। इनमें प्रतापगढ़ जिले के अधिकारियों ने अपनी बेहतर कार्यकुशलता का परिचय दिया। प्रतापगढ़ के अलावा सीएमएचओ रैकिंग की दौड़ में संभाग में चित्तौडग़ढ़ सीएमएचओ नौवे स्थान पर रहा है। वहीं सीएमएचओ बांसवाड़ा 15वें, सीएमएचओ डूंगरपुर 21वें, सीएमएचओ राजसंमद 27 वें, सीएमएचओ उदयपुर 30 वें स्थान पर रहे है।