प्रतापगढ़. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने एक बार फिर अपनी कार्यशैली के दम पर प्रतापगढ़ को राजस्थान में परचम फहरा दिया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी बैरवा ने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
निदेशालय की ओर से जारी किए गए ताजा आकंड़ों में प्रतापगढ़ सीएमएचओ को पहला स्थान मिला है। वहीं आरसीएचओ को तीसरा स्थान मिला है। ये रैकिंग फाइव मॉनीट्रबल की इंडीकेटर (थ्री एएनसी चेकअॅप, संस्थागत प्रसव, संपूर्ण टीकाकरण, नसबंदी, आईयूडी) में बेहतर प्रदर्शन के लिए दिया गया है। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी प्रतापगढ़ जिले को यह गौरव हासिल हुआ है। प्रतापगढ़ निशुल्क दवा वितरण योजना में भी राज्य में पहला स्थान प्राप्त पर आ चुका है। इसी क्रम में परिवार कल्याण कार्यक्रम में तीसरे स्थान और इससे पूर्व वर्ष में चौथे स्थान पर आने का खिताब भी हासिल कर चुका है।