
महाशिवरात्रि मेले का आयोजन
छोटीसादड़ी नगरपालिका की ओर से आयोजित सात दिवसीय महाशिवरात्रि मेला यौवन पर है।मेले में आदिवासी अंचल के युगल युवक-युवतियां नगर के प्रमुख बाजार में से एक रंग के पारंपरिक वस्त्र धारण करए टोलियों के रूप में लोक गीत गाते मेले में पहुंचे। मेले को लेकर लोगों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। सुबह से ही आदिवासी अंचल के दूर-दराज गांव से विभिन्न साधनों से लोग मेले में पहुंचने शुरू हो गए। लोग अपने परिवार के साथ रात्रि के समय मेले का आनंद लेने पहुंच रहे हैं।
पालिका द्वारा आयोजित सात दिवसीय मेले में दर्शनार्थियों के लिए कृषि मण्डी प्रांगण में गुरुवार को रात्रि में तुर्रा-कलंगी दंगल का आयोजन हुआ। जिसमें तुर्रा अखाड़े के भगवतीलाल व सत्यनारायण व कलंगी अखाड़े के उस्मानभाई ने गणेश वन्दना से शुरुवात की। भोर तक चले इस खेल में एक दल संसार में पुरुष के प्रतीक तुर्रा अर्थात शिव को गायन द्वारा विभिन्न तर्का के माध्यम से श्रेष्ठ बताता है। वहंी दूसरा दल कलंगी जो स्त्री का प्रतीक अर्थात शक्ति को श्रेष्ट बताता है। दोनों ही के बीच एक दूसरे को उत्तर एक दूसरे पर धार्मिक कटाक्ष करते हुए गायन के माध्यम से प्रस्तुत की।
बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
मंडी प्रांगण में म्यूजिकल कंसल्ट विद लोकल टैलेंटस कार्यक्रम में स्थानीय होली नेम्स, चिल्ड्रन गार्डन, इनोवेटिव एकेडमी, उदय पब्लिक स्कूल, हरीश आंजना महाविद्यालय सहित कई विद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपनी आकर्षक और रोचक प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोह लिया। बच्चों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता अभियान, नारी सशक्तिकरण, नारी अबला नहीं सबला, देशभक्ति से ओत प्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिनमें नगर की छोटी.छोटी प्रतिभाओं ने आकर्षक व सुंदर प्रस्तुतियों ने मौजूद दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
==================================
दुर्घटना में हुई थी मजदूर की मौत
क्रेशर प्लांट पर गत दिनों युवक की संदिग्ध मौत का खुलासा
परिजनों ने लगाया था हत्या का आरोप
प्रतापगढ़
कोतवाली क्षेत्र के धरियावद रोड स्थित एक केशर प्लांट पर मजदूर की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। जिसमें सामने आया कि मजदूर की मौत एक दुर्घटना में हुई थी।
वृत्त निरीक्षक बाबुलाल मुरारिया ने बताया कि 27 फरवरी सुबह उन्हें सूचना मिली कि एक क्रेशर प्लांट के पास युवक की लाश पड़ी हुई है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां मृतक की पहचान अरनोद थाना क्षेत्र के फतेहगढ़ श्यामलाल पुत्र देवीलाल मीणा के रूप में हुई। जो यहां एक केशर प्लांट पर हेल्पर का कार्यकरता था। परिजनों को भी बुलाया गया। मृतक के शरीर पर घाव होने से हत्या की आशंका जताई थी। इसे लेकर जिला चिकित्सालय में परिजनों व ग्रामीणों ने निष्पक्ष जांच के लिए मांग की।इस पर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। मामले में शीघ्र ही जांच के आश्वासन के बाद शव का मेडिकल बोर्डसे पोस्टमार्टम करवाया गया। इस संबंध में संदिग्ध मौत का मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।
टायरों के निशान, ऑयल पड़ा मिला
मामले की संदिग्धता को देखते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके का निरीक्षण किया। जिसमें मौके पर टायरों के निशान और ऑयल पड़ा मिला।इससे दुर्घटना का भी संदेह हुआ।इस पर के्रशर प्लांट के कर्मचारियों से पूछताछ की गई। जिसमें सामने आया कि पूर्व सुपरवाइजर खातूराम मीणा निवासी पांच ईमली के यहां 26 फरवरी रात को शादी थी। इस कारण सभी लोग वहां गए थे। वहां से सभी लोग रात आठ बजे तक वापस आ गए थे। इसके बाद सभी कर्मचारी अपने-अपने स्थान पर सो गए थे।जबकि श्यामलाल डम्पर के नीचे सो गया था। इसें बाद डम्पर चालक देवीलाल, सुनील, देवीलाल आए। जहां से जेकेट ले जाने लगे।इस दौरान चौकीदार नाकू मीणा ने कहा कि डम्पर को सही स्थिति में खड़ा करो। इस पर डम्पर चालक सुनील पुत्र पुत्र कमलाशंकर मीणा निवासी वाडगुन थाना भूंगड़ा जिला बांसवाड़ा ने डम्पर को थोड़ा रिवर्स में किया और सही जगह लगाया। उसे यह मालूम नहीं था कि नीचे श्यामलाल सोया हुआ है। इसके बाद तीनों लोग विवाह समारोह में चले गए। सुबह जब सभी लोग क्रेशर पर आए तो श्यामलाल वहां मृत मिला। उसके ऊपर एक पहिया चढ़ा होने से मौत हुई। सुनील ने डर के मारे यह बात नहीं बताई।इसके बाद दूसरे दिन 1 फरवरी को यह बात अपने साथियों को बताई। पुलिस ने डम्पर चालक सुनील के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक डम्पर चलाने पर श्यामलाल की मौत का मामला दर्ज किया है।
दुर्घटना में दो की मौत, एक घायल
दो मोटरसाइकिलों की हुई भिड़ंत
एक की मौके पर मौत, दूसरे ने जिला चिकित्सालय में दम तोड़ा
पीपलखूंट
पीपलखूंट थाना क्षेत्र के महुडीखेडा में शुक्रवार शाम को दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों के पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिए है।
इसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि दूसरे घायल को जिला चिकित्सालय में ले जाया गया।जहां उसने भी दम तोड़ दिया।
घंटाली से कैलामेला की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर बांसवाड़ा जिले के भूंगडा थाना क्षेत्र के कटियोर निवासी कालु(35)पुत्र मावजी व महुडीखेडा निवासी कन्हैयालाल पुत्र बीजीया मीणा केलामेला से घंटाली की तरफ जा रहै थे।
सामने से दूसरी मोटरसाइकिल पर बांसवाड़ा जिले के खमेरा थाना क्षेत्र के कानड़ा निवासी दिनेश(38) पुत्र भीमराज मीणा आ रहा था। दोनों मोटरसाकिलों की भिड़ंत महुडीखेडा में हो गई। गंभीर घायल घायलों को पीपलखूंट अस्पताल लाया गया। जहां कालु को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। गंभीर घायल दिनेश को जिला अस्पताल जे जाया गया। जहां उसकी की भी मौत हो गई। जबकि कन्हैयालाल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने शवों के पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिए है।
Published on:
03 Mar 2018 06:15 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
