
राजस्व शिविर हुआ आयोजित
बरखेडी. ग्राम पंचायत चकुन्डा में गुरुवार को राजस्थान फसल ऋण माफी योजना 2018 के तहत ग्राम चकुन्डा में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम चरण में कुल 422 काश्तकारों को ऋण माफी योजना का लाभ देते हुए 135.75लाख रुपए का ऋण माफ किया गया। ऋण माफी शिविर में उपखंड अधिकारी कुलराज मीणा, तहसीलदार नानालाल मेघवाल, उपजिला प्रमुख आशीष जैन, प्रधान सुमन मीणा, सरपंच बिजली देवी मीणा, उपसरपंच दिनेश प्रजापत, पूर्व सरपंच अनिल मीणा, जनपद मुकेश मीणा, मुकेश आंजना, कमल राठौड,़ चित्तौड़ केंद्रीय सहकारी बैंक अरनोद मैनेजर चंद्रपाल सिंह, ऋण पर्यवेक्षक बालाराम, लेम्पस व्यवस्थापक राम गोपाल टेलर, लेम्पस सहायक व सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। शिविर में ग्राम पंचायत की ओर से 10 प_े वितरण किए, पालनहार 4, पेंशन 6 जनों को भामाशाह कार्ड 10 जनों को वितरण किया गया। पशु चिकित्सालय की ओर से 40 जनों को पशु चिकित्सालय की दवाई वितरण की गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 6 5मरीजों को दवाई वितरण की गई। आयुर्वेदिक विभाग ने 24 लोगों को दवाई वितरण की।
===========================================
दीक्षार्थी का निकला वर्षीदान का वरघोड़ा
-वर्षीदान लेने उमड़ी नगर की जनता
-विभिन्न धार्मिक सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों ने किया सम्मान
छोटीसादड़ी.
छोटीसादड़ी में गुरुवार को साधुमार्गी जैन श्री संघ की ओर से छोटीेसादड़ी निवासी मुमुक्षु दीक्षार्थी दिनेश वया का वर्षीदान वरघोड़ा निकाला गया। वरघोड़ा सुबह साढ़े 8 बजे स्थानक भवन से प्रारंभ हुआ। जो जूना बाजार आदिनाथ जैन मंदिर, सदर बाज़ार, गांधी चौराहा, लखारा मंदिर, बड़ी सादड़ी दरवाजा, पठान चौक, शांतिनाथ जैन मंदिर, जूना बाजार शीतला माता जैन मंदिर होते हुए कार्यक्रम स्थल हिंदू धर्म शाला में जाकर समाप्त हुआ। वर्षीदान के भव्य वरघोड़ा का विभिन्न धार्मिक सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों की ओर से पुष्प वर्षा कर एवं जलपान करा कर स्वागत किया गया। मुमुक्षु दीक्षार्थी दिनेश वया की ओर से वर्षी दान किया जा रहा था जिसका नगर की जनता लूटने के लिए उमड़ रही थी। वरघोड़े में सबसे आगे अश्व पर सवार पताका लिए हुए युवा चल रहे थे उनके पीछे बैंड बाजे मधुर स्वर लहरिया बिखरते हुए चल रहे थे। बैंड बाजों के पीछे समाज जन चल रहे थे। इनके पीछे हाथी पर सवार मुमुक्षु दीक्षार्थी दिनेश वया वर्षीदान करते हुए चल रहे थे। दीक्षार्थी के पीछे श्राविका चल रही थी। वरघोड़े का हिंदू धर्म शाला पहुंचने पर समापन हुआ। जहां विभिन्न धार्मिक सामाजिक एवं संगठनों द्वारा दीक्षार्थी दिनेश भाई वया का सम्मान किया गया। जिस में मुख्य रुप से साधुमार्गी जैन श्री संघ, मूर्तिपूजक जैन श्री संघ, चारभुजा मंदिर ट्रस्ट, नगर पालिका मंडल छोटीसादड़ी, पंचायत समिति छोटीसादड़ी, बड़े साथ ओसवाल जैन श्री संघ, जैन सोशल ग्रुप छोटीसादड़ी, शांति मणिरत्न मंडल, महावीर इंटरनेशनल, मनोहर इंदु महिला मंडल, समता युवा संघ, समस्त मेवाड़ साधुमार्गी जैन श्री संघ, वीरवाल समाज, समस्त वया परिवार बंबोरा, छोटीसादड़ी, उदयपुर, नीमच आदि द्वारा स्वागत किया गया। वरघोड़े में राजस्थान मध्य प्रदेश सहित विभिन्न प्रांतों से समाज जन आयोजन में सम्मिलित हुए।
21 को होगी भगवती दीक्षा
मुमुक्षु दीक्षार्थी दिनेश वया की दीक्षा 21 जून को मध्य प्रदेश की औद्योगिक नगरी रतलाम शहर में भगवती दीक्षा प्रवज्या का कार्यक्रम होगा। दिनेश वया को दीक्षा नानेश पटधर आचार्य रामलाल महाराज प्रदान करेंगे जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों से समाज जन भाग लेंगे। छोटी सादड़ी में कई वर्षों बाद साधुमार्गी जैन संघ में दीक्षा का अवसर आया है जिससे नगर सहित श्री संघ में खुशी की लहर है।
Published on:
14 Jun 2018 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
