
Pratapgarh Road Accident: राजस्थान के प्रतापगढ़ में शुक्रवार देर रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई, जबकि चालक घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। फिलहाल सब इंस्पेक्टर के शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है। हादसा प्रतापगढ़ मंदसौर रोड पर मचलाना घाटी के निकट हुआ।
पुलिस ने बताया कि सब इंस्पेक्टर की गाड़ी लोहे के सरियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली में जा घुसी। जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ की रिजर्व पुलिस लाइन में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात सुभाष परमार बोलेरो गाड़ी से मंदसौर की ओर जा रहे थे। मचलाना घाटी के समीप बीच सड़क पर लोहे के सरियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली खड़ी थी। ऐसे गाड़ी उसमें जा घुसी। हादसे में लोहे के सरिए सब इंस्पेक्टर की गर्दन में घुस गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं हादसे में चालक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद आसपास के इलाके के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। सूचना पर हथुनिया थाना प्रभारी इंद्रजीत परमार, पुलिस उपाधीक्षक हैरम जोशी भी मौके पर पहुंचे। घायल को 108 एंबुलेंस की सहायता से तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। बाद में मृतक सब इंस्पेक्टर के शव को भी जिला चिकित्सालय लाया गया, यहां पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे। एसपी लक्ष्मण दास ने भी घटना की पूरी जानकारी ली। पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।
Updated on:
24 Aug 2024 11:20 am
Published on:
24 Aug 2024 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
