2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लापता युवती का शव बोरे में भरा जमीन में दफन मिला, शव हुआ क्षत-विक्षत, किसी युवक से मिलने आई थी मृतका

Pratapgarh News : पारसोला थाना इलाके के लोहागढ़ चौकी इलाके से पांच दिनों से लापता एक युवती का शव अन्य गांव के पास बोरे में भरा जमीन में दफन मिला। इससे इलाके में सनसनी फैल गई।

2 min read
Google source verification

फोटो पत्रिका

प्रतापगढ़। पारसोला थाना इलाके के लोहागढ़ चौकी इलाके से पांच दिनों से लापता एक युवती का शव अन्य गांव के पास बोरे में भरा जमीन में दफन मिला। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। शव को चिकित्सालय में पहुंचाया। जहां मेडिल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। वहीं मामले की संदिग्धता को देखते हुए विभिन्न पहलुओं के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने बताया कि एक गांव के परिवार ने रिपोर्ट दी कि उनकी पुत्री 12 जून को बहन के साथ भरकुंडी गांव में मूंग की कटाई करने गई थी, जिसके बाद वह लापता हो गई। इसके बाद परिजनों को ने अपने स्तर पर ही उसकी तलाश की। परिजनों जानकारी मिली कि भूला को 13 जून को आखिरी बार वाजना गांव में किसी के साथ देखी गई थी। वहीं खोजबीन के दौरान वाजना गांव के नाले के पास दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचना दी गई।

इसके बाद पुलिस टीम व युवती के परिजन मौके पर पहुंचे। सूचना पर पुलिस अधीक्षक विनीत बंसल, धरियावद पुलिस उपाधीक्षक नानालाल सालवी, धरियावद तहसीलदार दीपिका कटारा आदि मौके पर पहुंचे। जिसमें मोबाइल यूनिट, बांसवाड़ा से एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। जहां उक्त स्थान पर खुदाई की। जहां से प्लास्टिक के बोरे में भरा युवती का शव निकाला गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए पारसोला पीएचसी ले जाया गया। एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक साक्ष्य जुटाए।

वहीं पीएचसी में पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। वहीं पुलिस की ओर से प्रकरण दर्जकर विभिन्न पहलुओं के आधार पर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच धरियावद थाना प्रभारी कमलचंद मीणा कर रहे हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है। जो संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

यह भी पढ़ें : घर में सो रही मां-बेटी को सांप ने डसा, दोनों की मौत, परिवार में मातम

युवक व परिजन गायब

थाना प्रभारी ने बताया कि वाजना गांव में जिस युवक से मृतका मिलने के लिए गई थी। वह युवक और उसके परिजन गायब है। उसके घर पर ताला लगा हुआ है। ऐसे में पुलिस युवक व और परिजनों की तलाश कर रहे हैं।

प्रेम-प्रसंग की आशंका

थाना प्रभारी कमलचंद ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि मृतका और वाजना गांव के युवक के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इस मामले में युवक और उसके परिजनों के मिलने पर ही इस स्थिति में जानकारी मिल सकेगी।

शव हुआ क्षत-विक्षत, कपड़ों से हुई पहचान

पुलिस ने बताया कि वहां खुदाई शुरू की गई तो एक प्लास्टिक के कट्टे में भरा हुआ शव दिखा। जो पूरी तरह से क्षत विक्षत हो चुका था। शव की शिनाख्त करना भी मुश्किल हो रहा था। परिजनों ने कपड़ों के आधार पर मृतका की पहचान की। संभवतया हत्या करने के बाद शव को बोरे में भरकर जमीन में दफन कर दिया गया।