
बालिकाओं को दे रहे प्रशिक्षण
बालिकाओं को दे रहे प्रशिक्षण
अरनोद. राजस्थान राज्य स्काउट व गाइड की ओर से बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय राजमहल अरनोद में आयोजित शिविर में बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए दक्ष प्रशिक्षक द्वारा विभिन्न गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
शिविर संचालक श्यामलाल गायरी ने बताया कि शिविर में दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा सिलाई, ब्यूटी पार्लर, मेहंदी, डांस, कढ़ाई-बुनाई, संगीत आदि गतिविधियों की कक्षाएं चल रही है। रजिस्टे्रशन प्रभारी मानसिंह देवड़ा ने बताया कि महिलाओं के कौशल व स्वावलम्बी बनाने के लिए इस शिविर का आयोजन स्काउट की ओर से किया है। शिविर का समय सुबह 7.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा।
शिविर समय में सह संचालक सुरेन्द्र राव से प्रवेश के संदर्भ में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। शिविर संरक्षक राउमावि अरनोद प्रधानाचार्य लोकेशकुमार भट्ट ने अधिक से अधिक सहभागिता के लिए बच्चों को प्रेरित किया।
========================================वीसी में न्याय आपके द्वार शिविरों की समीक्षा
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने प्रगति बढ़ाने के दिए निर्देश
प्रतापगढ़
राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार शिविरों के तहत अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर ने शनिवार को जिला जनसुनवाई केन्द्र में वीसी के माध्यम से प्रतापगढ़ जिले के समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों से शिविरों के प्रगति के बारे में समीक्षा बैठक ली और अधिकारियों को ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर ने संबंधित अधिकारियों से नामान्तकरण, खाता विभाजन, खाता दुरस्ती, गैर खातेदारी से खातेदारी, पट्टा आवंटन, राजस्व प्रकरण आदि में प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला रसद विभाग द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में गैस कनेक्शन का लाभ अधिक से अधिक लोगों को पहुंचाने व पात्र व्यक्तियों के खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जोडऩे, भामाशाह कार्ड वितरण करना एवं नाम जोडऩा एवं संशोधन करने के निर्देश दिए।
मुद्रा योजना अन्तर्गत लोगों को लाभान्वित करना, पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं का भामाशाह पशु बीमा प्रस्ताव तैयार करना, श्रम विभाग द्वारा योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ पहुंचाना, कृषि विभाग द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण करना व कृषक समृद्धि रथों के माध्यम से बीज वितरण करने, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन स्वीकृत करना व पालनहार योजना में नाम जोडऩा सहित आयुर्वेद विभाग, विद्युत निगम, चिकित्सा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा की।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. वीसी गर्ग ने ग्रामीणों के पट्टे का वितरण करने, सभी के जॉब कार्ड बनाना व नरेगा सॉफ्ट में मोबाइल नम्बर दर्ज आदि करने के निर्देश दिए।
वीसी में उपखण्ड अधिकारी वारसिंह, विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता आईआर मीणा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक जेपी चांवरिया, श्रम कल्याण अधिकारी विपिन चौधरी, एसीपी अशोक कुमार मीणा, आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. मुकेश शर्मा, टीएडी उपजिला शिक्षा अधिकारी भैरूलाल मीणा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
Published on:
19 May 2018 06:00 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
