कोतवाली पुलिस गश्त पर थी तभी मुखबिर से सूचना मिली कि अघिया में प्रतिबंधित पशुओं का वध किया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने अख्तर के घर दबिश दी। चार कुंतल मांस बरामद हुआ। पशु चिकित्सक डा.एसपी सिंह ने बरामद मांस का परीक्षण किया तो पता चला कि वह गो मांस है। पुलिस ने अख्तर, नूरे. नवी, शहंशाह व बादशाह के खिलाफ गोवध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।