19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार हादसे में इंस्पेक्टर की मौत, रायबरेली कोर्ट गवाही देने जा रहे थे

प्रतापगढ़ में शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। सड़क हादसे में प्रयागराज में तैनात इंस्पेक्टर की मौत हो गई।

1 minute read
Google source verification
prayagraj_accident.jpg

अमेठी गंगागंज के रहने वाले पुलिस इंस्पेक्टर अमर सिंह रघुवंशी का शानिवार सुबह एक्सीडेंट हो गया। वह एक गैंगस्टर मामले में गवाही देने रायबरेली जा रहे थे। उनकी कार और ट्रक की टक्कर हो गई। टक्‍कर इतनी तेज थी क‍ि इंस्पेक्टर कार में ही फंस गए। पूरी कार आगे से पूरी चकनाचूर हो गई थी। इसी दौरान अमर सिंह कार में फंस गए।

आसपास के लोगों ने उन्हें निकालने की कोशिश की। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस और एएसपी भी मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने देखा और कार का गेट काटने लगे। इंस्पेक्टर को बाहर निकालने की कोशिश की। ताकि उन्हें बचाया जा सके। तबतक अमर सिंह की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने कार का गेट काटा और उनके शव को बाहर निकाला।

एक साल पहले ही हुआ था ट्रांसफर
45 साल के पुलिस इंस्पेक्टर अमर सिंह अमेठी जनपद के थे। वह प्रयागराज के शहर कोतवाली में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे। एक साल पहले ही उनका ट्रांसफर फतेहपुर से प्रयागराज में हुआ था।

मूल रूप से अमेठी के रहने वाले थे। उनका तबादला फतेहपुर से हुआ था। थरियांव थाने में बतौर थाना अध्यक्ष उनकी नियुक्ति हुई थी। अमर रघुवंशी जिले के कई थानों में इंस्पेक्टर रह चुके थे। इस दौरान वह कई मामलों को लेकर चर्चा में भी आए थे।

यह भी पढ़ें: कोचिंग में हुई दोस्ती, शादी का प्रस्ताव लेकर प्रेमी के चौखट पर पहुंची प्रेमिका

इंस्पेक्टर की मौत से पुलिस महकमे में शोक
पुलिस इस्पेक्टर की मौत से विभाग में शोक की लहर है। पुलिस के अधिकारियों ने परिजनों को हादसें की सूचना दे दी है। मृतक इस्पेक्टर का परिवार लखनऊ में रहता है वह यहां अकेले रहते थे। वहीं, ट्रक को कब्जे में ले लिया है। ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है।