
अमेठी गंगागंज के रहने वाले पुलिस इंस्पेक्टर अमर सिंह रघुवंशी का शानिवार सुबह एक्सीडेंट हो गया। वह एक गैंगस्टर मामले में गवाही देने रायबरेली जा रहे थे। उनकी कार और ट्रक की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि इंस्पेक्टर कार में ही फंस गए। पूरी कार आगे से पूरी चकनाचूर हो गई थी। इसी दौरान अमर सिंह कार में फंस गए।
आसपास के लोगों ने उन्हें निकालने की कोशिश की। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस और एएसपी भी मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने देखा और कार का गेट काटने लगे। इंस्पेक्टर को बाहर निकालने की कोशिश की। ताकि उन्हें बचाया जा सके। तबतक अमर सिंह की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने कार का गेट काटा और उनके शव को बाहर निकाला।
एक साल पहले ही हुआ था ट्रांसफर
45 साल के पुलिस इंस्पेक्टर अमर सिंह अमेठी जनपद के थे। वह प्रयागराज के शहर कोतवाली में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे। एक साल पहले ही उनका ट्रांसफर फतेहपुर से प्रयागराज में हुआ था।
मूल रूप से अमेठी के रहने वाले थे। उनका तबादला फतेहपुर से हुआ था। थरियांव थाने में बतौर थाना अध्यक्ष उनकी नियुक्ति हुई थी। अमर रघुवंशी जिले के कई थानों में इंस्पेक्टर रह चुके थे। इस दौरान वह कई मामलों को लेकर चर्चा में भी आए थे।
इंस्पेक्टर की मौत से पुलिस महकमे में शोक
पुलिस इस्पेक्टर की मौत से विभाग में शोक की लहर है। पुलिस के अधिकारियों ने परिजनों को हादसें की सूचना दे दी है। मृतक इस्पेक्टर का परिवार लखनऊ में रहता है वह यहां अकेले रहते थे। वहीं, ट्रक को कब्जे में ले लिया है। ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है।
Updated on:
07 Jan 2023 03:12 pm
Published on:
07 Jan 2023 03:05 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
