
भाजपा की जीत
प्रतापगढ़. नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद पर भाजपा की श्रीमती प्रेमलता ने समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार श्रीमती गीता से 2182 मतों से विजयी रही। प्रेमलता को कुल 10843 मत मिले जबकि श्रीमती गीता को 8661 मत प्राप्त हुये।
इस चुनाव में कांग्रेस की उर्मिला को 588 मत, रालोद की जानकारी देवी को 125 मत, आम आदमी पार्टी की पूनम को 255 मत, बसपा की राखी जैन को 1154 मत, बहुजन मुक्ति पार्टी की रीता यादव को 21 मत मिले जबकि निर्दली प्रत्याशियों में प्रियंका को 40, प्रेमा देवी को 172, फरहीन बानो को 2223, महिमा गुप्ता को 5535, माधुरी सिंह को 304, संगीता वर्मा को 144 मत प्राप्त हुये। कुल इस चुनाव में कुल 232 लोगों ने नोटा का प्रयोग किया जबकि 974 मत रद्द पाये गये।
रानीगंज में अध्यक्ष पद पर भाजपा की मीरा काबिज
मतगणना के परिणामो में नगर पंचायत रानीगंज में अध्यक्ष पद पर भाजपा की मीरा गुप्ता विजयी रही जो अपने निकटतम बसपा प्रत्याशी आयशा बानो को 39 वोटो से पराजित किया। बतादें कि मीरा गुप्ता को 1796 जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वन्दी आयशा बानो को 1757 मत प्राप्त हुये।
पट्टी में भाजपा का कमल
वहीं पट्टी नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर भाजपा के श्री खेदनलाल काबिज हुये जिन्होने अपने निकटतम निर्दल प्रत्याशी कमलापति को 1439 मतो से पराजित किया। खेदनलाल को 2766 मत प्राप्त हुये जबकि कमलापति को 1327 मत प्राप्त हुये।
कुंण्डा में निर्दल की जीत
कुण्डा नगर पंचायत चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती सीमा यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी निर्दलीय दीपा को पराजित कर विजयी निर्वाचित हुई है। श्रीमती सीमा यादव को 7462 मत प्राप्त हुये जबकि दीपा को 2670 मत प्राप्त हुये। इस प्रकार सीमा यादव ने यह सीट 4992 मतों से जीती।
लालगंज में कांग्रेस ने मारी बाजी
लालगंज नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर कांग्रेस की अनीता विजयी रही है जिन्होने अपने निकटतम निर्दल प्रत्याशी इन्दू सिंह को पराजित किया है। अनीता को 3459 मत प्राप्त हुये जबकि इन्दू सिंह को 2451 मत मिले। इस प्रकार श्रीमती अनीता ने 1008 मत से विजय प्राप्त किया।
मानिकपुर नगर पंचायत में निर्दल ने दी करारी शिकस्त
वहीं मानिकपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष पद का चुनाव परिणाम निर्दलीय प्रत्याशी मो0 अबुजैद के पक्ष में गया जिन्होने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी निर्दलीय श्री राम नरेश को पराजित किया। मो0 अबुजैद को 2475 मत मिले जबकि राम नरेश को 1448 मत प्राप्त हुये। इस प्रकार श्री मो0 अबुजैद ने यह सीट 1027 मतो से जीती।
मेंदनीगंज नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर समाजवादी पार्टी काबिज
कटरा मेंदनीगंज नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर समाजवादी पार्टी की जुबैदा खातून विजयी रही जिन्होने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी भाजपा की जानकी को हराया।
जुबैदा खातून को 1299 मत मिले जबकि जानकी को 847 मत प्राप्त हुये। इस प्रकार जुबैदा खातून ने यह सीट 452 मतो के अन्तर से जीती।
सदर में निर्दलीय को मिली जीत
प्रतापगढ़ सदर नगर पंचायत में अध्यक्ष पद की कुर्सी निर्दलीय श्री अनिल को मिली जिन्होने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी सपा के मो0 जकी खान को पराजित किया। निर्दलीय श्री अनिल को यहां 1774 मत प्राप्त हुये जबकि मो0 जकी खां को 1435 मत मिले। इस प्रकार श्री अनिल ने यह सीट 339 मतों के अन्तर से अपने नाम की।
नगर पंचायत अन्तू में अशोक जीते
यहां अध्यक्ष पद पर भाजपा के अशोक कुमार काबिज रहे जिन्होने अपने निकटतम निर्दल प्रतिद्वन्दी श्री कैलाशनाथ को पराजित किया। श्री अशोक कुमार को 1498 मत प्राप्त हुये और श्री कैलाशनाथ को 809 मत मिले। इस प्रकार 689 मतों के अन्तर से श्री अशोक कुमार विजयी रहे।
Published on:
01 Dec 2017 09:39 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
