28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़ में सियासी संग्राम, छोटे सरकार पर दर्ज हुआ मुकदमा

प्रमोद तिवारी और नागेश प्रताप में शुरू से चल रहा राजनितिक संघर्ष

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sarweshwari Mishra

Dec 16, 2016

Bjp Leader Nagesh Pratap Singh

Bjp Leader Nagesh Pratap Singh

प्रतापगढ़. यूपी में विधानसभा चुनाव 2017 को लेकर राजनैतिक खेमें में सरगर्मी तेज हो गई है। वर्ष 2017 के प्रारम्भ में चुनावी बिगुल बजने के संकेत मिलने लगे हैं। वहीं कई विरोधी दल एक दूसरे के खिलाफ अपनी-अपनी ताकत की आजमाइश कर रहे हैं। भाजपा रामपुर विधान सभा से टिकट के प्रबल नागेश प्रताप सिंह उर्फ छोटे सरकार एवं इनके बड़े भाई इस समय ब्लाक प्रमुख लालगंज है। ये गुट कांग्रेस के नेता प्रमोद तिवारी जी का विरोधी गुट है। विधानसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में इस तरह के मुक़दमे चुनाव तक नेता जी प्रमोद तिवारी अपने समर्थकों से करवाते रहेंगे।


बता दें कि कल देर रात लालगंज थाना क्षेत्र के सारी पुर गांव में दो वर्मा परिवारों में आपसी विवाद के चलते मार पीट हो गया। जिसमें हवाई फायरिंग भी की गई। इस दौरान प्रधानपति रामसिंह के छप्पर में दूसरे पक्ष ने आग लगा दिया। गिरधारी सिंह की तहरीर पर भाजपा नेता व ब्लाक प्रमुख समेत 9 लोगों के ऊपर लालगंज थाने में धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया है। पहले से भी नागेश प्रताप सिंह पर दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं।



नागेश प्रताप सिंह उर्फ छोटे सरकार ने रामपुर खास से लड़ा था चुनाव , इस बार भी मिल सकता है टिकट

नागेश प्रताप सिंह शुरू से ही भाजपा के दावेदार और राजनीति के चलते प्रमोद तिवारी के दावेदार भी रहे। छोटे सरकार ने साल 2014 में हुए उपचुनाव में प्रमोद तिवारी की बेटी और कांग्रेस प्रत्याशी अराधना तिवारी को कड़ी टक्कर दी थी। चुनाव में भले ही अराधना जीत गई हों, मगर जीत का अंतर काफी कम था। अराधना तिवारी महज 5000 वोटों के अंतर से नागेश प्रताप सिंह को हराया था। साल 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव में नागेश प्रताप सिंह एक बार फिर प्रमोद तिवारी की मुश्किल बढ़ाने वाले हैं।

ये भी पढ़ें

image