
अयोध्या में भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठ के बाद उनके दर्शन के लिए देशभर के तमाम शहरों से आने वाले श्रध्दालुओं की सुविधा का खयाल रखते हुए रेलवे ने 48 आस्था स्पेशन ट्रेन चलाने की तैयारी में है। विभिन्न शहरों से चलने वाली ये ट्रेनें उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज जंक्शन, छिवकी और कानपुर सेंट्रल रेलवे आदि स्टेशनों से होकर चलेंगी। इन ट्रेनों का संचालन आईआरसीटीसी द्वारा किया जाएगा। आस्था स्पेशल ट्रेनों में प्रयागराज जंक्शन से भी यात्री चढ़ और उतर सकेंगे। आस्था स्पेशल ट्रेन के कुल 189 फेरे लगेंगे। रेलवे बोर्ड से इसकी संचालन की अनुमति मिलने के बाद उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज ने ट्रेनों में यहां से बैठने वाले यात्रियों की व्यवस्था के लिए तैयारी शुरू कर दी है।
इन शहरों से अयोध्या के लिए मिलेगी ट्रेन
बताया गया की अयोध्या के लिए रेल सेवा बेहतर करने में अधिकारी जुटे हुए है। रामलला के दर्शन के लिए चलने वाली आस्था स्पेशल ट्रेनों के संचालन में राजकोट, अहमदाबाद, इंदौर और भागनगर जैसे कई शहर शामिल हैं। एनसीआर के हिमांश शेखर ने कहा कि इन ट्रेनों का संचालन आईआरसीटीसी द्वारा शुरू किया जा रहा है।
Published on:
18 Jan 2024 07:18 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
