18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या रामलला के दर्शन के लिए चलेंगी 48 आस्था स्पेशल ट्रेन

22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा की व्यापक तैयारियां चल रही हैं। राम दर्शन में यात्रियों को सुविधा देने के लिए रेलवे भी बड़े इंतजाम में जुटा है।

less than 1 minute read
Google source verification
ayodhya_special_train.jpg

अयोध्या में भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठ के बाद उनके दर्शन के लिए देशभर के तमाम शहरों से आने वाले श्रध्दालुओं की सुविधा का खयाल रखते हुए रेलवे ने 48 आस्था स्पेशन ट्रेन चलाने की तैयारी में है। विभिन्न शहरों से चलने वाली ये ट्रेनें उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज जंक्शन, छिवकी और कानपुर सेंट्रल रेलवे आदि स्टेशनों से होकर चलेंगी। इन ट्रेनों का संचालन आईआरसीटीसी द्वारा किया जाएगा। आस्था स्पेशल ट्रेनों में प्रयागराज जंक्शन से भी यात्री चढ़ और उतर सकेंगे। आस्था स्पेशल ट्रेन के कुल 189 फेरे लगेंगे। रेलवे बोर्ड से इसकी संचालन की अनुमति मिलने के बाद उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज ने ट्रेनों में यहां से बैठने वाले यात्रियों की व्यवस्था के लिए तैयारी शुरू कर दी है।

इन शहरों से अयोध्या के लिए मिलेगी ट्रेन
बताया गया की अयोध्या के लिए रेल सेवा बेहतर करने में अधिकारी जुटे हुए है। रामलला के दर्शन के लिए चलने वाली आस्था स्पेशल ट्रेनों के संचालन में राजकोट, अहमदाबाद, इंदौर और भागनगर जैसे कई शहर शामिल हैं। एनसीआर के हिमांश शेखर ने कहा कि इन ट्रेनों का संचालन आईआरसीटीसी द्वारा शुरू किया जा रहा है।