29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Allahabad news: 54000 का लैपटॉप मंगाया आया इंडक्शन चूल्हा आइए जाने क्या है मामला

Allahabad news:ऑनलाइन शॉपिंग करते समय आप सावधान रहें। नही तो आप के साथ भी ठगी हो सकती है

less than 1 minute read
Google source verification
Allahabad news: 54000 का लैपटॉप मंगाया आया इंडक्शन चूल्हा आइए जाने क्या है मामला

ठगी हो सकती है

मामला प्रयागराज के सोहबतिया बाग का है। यहां की रहने वाली छात्रा स्वेता मिश्रा ने ऑनलाइन बुक कर के 54000 का एक लैपटॉप मंगवाया था।लेकिन स्वेता मिश्रा को ऑनलाइन कंपनी ने इंडक्शन चूल्हा भेज दिया। जब स्वेता मिश्रा ने इस फ्रॉड की ऑनलाइन शिकायत की तो कंपनी की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं मिला और ये बोल कर टरका दिया की ऑनलाइन शिकायत 5 दिन बाद कार्यवाही होती हैं।

स्वेता मिश्रा इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करती है।स्वेता मिश्रा ने 9 मई को अमेजन ऑनलाइन शॉपिंग ऐप से एक 54000 हजार का एक लैपटॉप बुक किया था। स्वेता ने पेमेंट भी एडवांस में कर दी थी। रविवार कोरियर से स्वेता का बुक किया हुआ सामान डिलीवरी मैन लेकर गया तो उस वक्त स्वेता घर पर नहीं थी।उसकी मां ने सामान रिसीव किया था। जब स्वेता घर आई और उसने अपने पार्सल को खोला तो उसके होश उड़ गए। उसमे लैपटॉप की जगह चूल्हा रखा हुआ था। स्वेता को पता चल गया की उसके साथ ऑनलाइन ठगी हो गई है ।

ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत कहां करे
पुलिस कहती है ऑनलाइन फ्रॉड की पहली शिकायत सीधे कम्पनी में करें अधिकांश कंपनियों में समय पे समस्या का निस्तारण किया जाता है। इसके बाद अगर कोई कम्पनी ऐसा नहीं करती है।तो वो फ्रॉड कहलाती है इस तरह की कपनियो की शिकायत सीधे पुलिस से उसके बाद उपभोक्ता फोरम करनी चाहिए।