8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Indian Railways: मऊ से चलकर मुंबई के लिए इन शहरों के रास्ते16 दिसंबर से होगा इस ट्रेन का संचालन जल्दी करें टिकट और पाएं कंफर्म सीट

Indian Railways ने मुंबई रूट पर रेलवे ने एक और ट्रेन चलाने निर्णय लिया है। नई साप्ताहिक ट्रेन, मऊ जिले से प्रयागराज के रास्ते इन शहरों से होकर गुजरेगी और रेलवे ने इसकी समय सारिणी को भी जारी किया है। इस ट्रेन के संचालन से यात्री को थोड़ी राहत मिलेगी जो मुंबई रूट पर ट्रेन में जगह न मिलने की समस्या का सामना कर रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
mau_to_ltt_special_train_15181_number_news.jpg

प्रयागराज: यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने मुंबई रूट पर ट्रेन में जगह न मिलने की परेशानी से इस ट्रेन के संचालन से थोड़ा राहत मिलेंगी।प्रयागराज को एक नई साप्ताहिक ट्रेन मिल गई है जिसका संचालन मऊ जिले से प्रयागराज के रास्ते लोकमान्य तिलक टर्मिनल एलटीटी तक होगा। रेलवे ने इस ट्रेन की समय सारिणी जारी कर दी है।

15181 मऊ– एलटीटी विशेष ट्रेन 16 दिसंबर से प्रत्येक शनिवार की रात 10:15 बजे चलेगी।फूलपुर में इसका ठहराव 2 मिनट के लिए रात 3:40 होगा। प्रयाग स्टेशन पर यह भोर में 4:42 बजे एवं प्रयागराज जंक्शन पर सुबह 5:00 बजे पहुंचेगी।यहां से मानिकपुर,सतना, कटनी,जबलपुर, इटारसी, हरदा, भुसावल, जलगांव, नासिक रोड, कल्याण, के रास्ते रुकते रुकते हुए अगले दिन रात 3:45 बजे एलटीटी पहुंच जाएगी वापसी में 15182 एलटीटी से प्रत्येक सोमवार 18 दिसंबर की सुबह 11:10 चलेगी, मंगलवार सुबह 8:40 बजे प्रयागराज जंक्शन सुबह 9:18 बजे प्रयाग जंक्शन बस 10:25 बजे फूलपुर पहुंचेगी व 6:30 बजे या मऊ तक पहुंच जाएगी ट्रेन में कुल 21 कोच है इसमें स्लीपर के सात, एसी थ्री इकोनॉमिक के छह, एसी टू के दो, सामान्य श्रेणी के चार व एसएलआरडी श्रेणी का एक कोच है।