
प्रयागराज: यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने मुंबई रूट पर ट्रेन में जगह न मिलने की परेशानी से इस ट्रेन के संचालन से थोड़ा राहत मिलेंगी।प्रयागराज को एक नई साप्ताहिक ट्रेन मिल गई है जिसका संचालन मऊ जिले से प्रयागराज के रास्ते लोकमान्य तिलक टर्मिनल एलटीटी तक होगा। रेलवे ने इस ट्रेन की समय सारिणी जारी कर दी है।
15181 मऊ– एलटीटी विशेष ट्रेन 16 दिसंबर से प्रत्येक शनिवार की रात 10:15 बजे चलेगी।फूलपुर में इसका ठहराव 2 मिनट के लिए रात 3:40 होगा। प्रयाग स्टेशन पर यह भोर में 4:42 बजे एवं प्रयागराज जंक्शन पर सुबह 5:00 बजे पहुंचेगी।यहां से मानिकपुर,सतना, कटनी,जबलपुर, इटारसी, हरदा, भुसावल, जलगांव, नासिक रोड, कल्याण, के रास्ते रुकते रुकते हुए अगले दिन रात 3:45 बजे एलटीटी पहुंच जाएगी वापसी में 15182 एलटीटी से प्रत्येक सोमवार 18 दिसंबर की सुबह 11:10 चलेगी, मंगलवार सुबह 8:40 बजे प्रयागराज जंक्शन सुबह 9:18 बजे प्रयाग जंक्शन बस 10:25 बजे फूलपुर पहुंचेगी व 6:30 बजे या मऊ तक पहुंच जाएगी ट्रेन में कुल 21 कोच है इसमें स्लीपर के सात, एसी थ्री इकोनॉमिक के छह, एसी टू के दो, सामान्य श्रेणी के चार व एसएलआरडी श्रेणी का एक कोच है।
Published on:
12 Dec 2023 08:34 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
