29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर के बाहर बैठे युवक पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, हालत नाजुक, जिला अस्पताल में भर्ती

लालगंज कोतवाली क्षेत्र के गोविंदपुर पूरे अनिरुद्ध गांव में शनिवार देर रात एक युवक को रंजिश के चलते गोली मार दी गई। घायल युवक का नाम कुलदीप तिवारी है, जो कमलेश तिवारी का बेटा है।

less than 1 minute read
Google source verification
घर के बाहर बैठे युवक पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, हालत नाजुक, जिला अस्पताल में भर्ती

घर के बाहर बैठे युवक पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, हालत नाजुक, जिला अस्पताल में भर्ती

लालगंज कोतवाली क्षेत्र के गोविंदपुर पूरे अनिरुद्ध गांव में शनिवार देर रात एक युवक को रंजिश के चलते गोली मार दी गई। घायल युवक का नाम कुलदीप तिवारी है, जो कमलेश तिवारी का बेटा है। गोली उसके सिर में लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

परिजनों ने तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया

परिजनों ने तुरंत उसे लालगंज ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, लेकिन हालत नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। ट्रॉमा सेंटर में एंबुलेंस न मिलने पर सीओ लालगंज आशुतोष मिश्रा ने अपने सरकारी वाहन से घायल को अस्पताल भिजवाया।

बाहर बैठे शख्स पर चलाई गोली

पिता कमलेश तिवारी ने आरोप लगाया कि पड़ोसी गांव के मंजीत द्विवेदी ने पुरानी रंजिश के कारण घर के बाहर बैठे उनके बेटे पर गोली चला दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस गांव पहुंची और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। सीओ आशुतोष मिश्रा ने बताया कि घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।