
प्रयागराज मेडिकल कालेज में 40 सीटों पर बीएससी नर्सिंग में प्रवेश शुरू, जानिए अपडेट
प्रयागराज: मेडिकल कॉलेज में 40 सीटों पर बीएससी नर्सिंग में प्रवेश लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन का आखिरी दिन था। प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज में बैचलर आफ साइंस-नर्सिंग की नवसृजित 40 सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया अब नए सिरे से अपनाई जाएगी। इसके साथ ही राजकीय मेडिकल कालेज कन्नौज और बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर की 40-40 सीटों पर भी प्रवेश प्रक्रिया डीजीएमई मुख्यालय लखनऊ से होगी।
मांगे गए ऑनलाइन आवेदन
आप को बता दें कि प्रवेश लेने के लिए वेबसाइट पर चार अप्रैल की शाम पांच बजे से आनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे थे। इसके साथ ही महानिदेशक ने यह आदेश जारी भी कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि तीनों मेडिकल कालेजों में बीएससी नर्सिंग की सीटों को नीट यूजी 2021 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग के माध्यम से भरा जाएगा। चार अप्रैल की शाम पांच बजे से आनलाइन पंजीकरण वेबसाइट पर होगा। आवेदन सात अप्रैल तक स्वीकार किए जाएंगे।
एमएलएन मेडिकल कालेज में प्रवेश प्रक्रिया
बतादें कि प्रयागराज मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज में 40 सीटों के सापेक्ष 25 पर प्रवेश प्रक्रिया 31 मार्च को हुई थी। यह प्रक्रिया औपबंधिक यानी प्रोविजनल हुई थी। इसमें प्रयागराज के अलावा अन्य जिलों से आए अभ्यर्थियों ने भी प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराया था।
फीस का होगा समायोजन
मेडिकल कॉलेज के प्रधनाचार्य डॉक्टर एसपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अन्य अभ्यर्थियों की परेशानी को देखते हुए मुख्यालय ने प्रवेश की तारीख बढ़ाई है। जिनके शैक्षणिक अभिलेख सत्यापन की प्रक्रिया हो चुकी है, उन्हें पुन: आनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से हिस्सा लेना होगा। जिन्होंने फीस जमा कर दी है उसे समायोजित किया जाएगा, जिनका प्रवेश नहीं होगा, उनकी फीस नियमानुसार वापस होगी।
Published on:
04 Apr 2022 10:04 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
