
राम किट के बाद अब प्रयागराज में राम क्लीनिक में इलाज शुरू होने जा रहा है। यूपी के प्रयागराज में स्थित कैंटोनमेंट बोर्ड का छवनी अस्पताल अपने यहां राम क्लीनिक शुरू करने जा रहा है। इस क्लीनिक की खासियत यह होगी कि मरीजों को ओपीडी का पर्चा मिलने के बाद ३० मिनट के भीतर चिकित्सकीय परामर्श, जांच और दवाई की सुविधा दी जाएगी। यहां ब्लड पे्रशर, शुगर, थायराईड और पेट रोग के अलाव महिलाओं से जुड़ी बिमारियों का भी इलाज होगा। इसके लिए कोई अतिरिक्त शुक्ल भी देय नहीं होगा। सोमवार से क्लीनिक आरंभ करने की तैयारी पूरी है। भगवान राम की अयोध्या में प्राणप्रतिष्ठा को देखते हुए इस क्लीनिक का नाम राम क्लीनिक रखा गया है। इस क्लीनिक में दो चिकित्सकों की तैनाती की जाएगी। जांच के लिए मरीजों को लाइन में नहीं खड़ा होना पड़ेगा। छावनी अस्पताल ने यह सुविधा खासतौर पर बुजुर्गों और महिलाओं के सुविधा के लिहाज से शुरू किया है।
Published on:
15 Jan 2024 08:37 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
