
महाकुंभ के चलते बढ़ा किराया, नई सुविधाओं के साथ शुरू होगी एयर इंडिया की फ्लाइट
Prayagraj Travel: महाकुंभ के चलते प्रयागराज में हवाई यातायात का विस्तार हो रहा है। इंडिगो, स्पाइसजेट और एयरलाइंस एयर के बाद अब एयर इंडिया भी प्रयागराज से दिल्ली के लिए सीधी उड़ान शुरू करने जा रहा है। यह सेवा 25 जनवरी से शुरू होगी और 28 फरवरी तक रोजाना उपलब्ध होगी। इस फ्लाइट में इकोनॉमी और प्रीमियम क्लास दोनों की सुविधाएं होंगी।
25 से 31 जनवरी तक एयर इंडिया की फ्लाइट शाम 4:15 बजे प्रयागराज से उड़ान भरेगी और 5:25 बजे दिल्ली पहुंचेगी। दिल्ली से वापसी की फ्लाइट दोपहर 2:10 बजे उड़ान भरेगी और 3:15 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। 1 फरवरी से शेड्यूल में बदलाव किया जाएगा, जिसमें प्रयागराज से फ्लाइट दोपहर 2:45 बजे उड़ान भरेगी और 3:55 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इसी तरह दिल्ली से दोपहर 1 बजे उड़ान भरकर फ्लाइट 2:05 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।
महाकुंभ के कारण दिल्ली से प्रयागराज का हवाई किराया 5,748 रुपये तक पहुंच गया है, जबकि मुंबई से यह 6,381 रुपये हो गया है। भोपाल से प्रयागराज का किराया इस समय 17,796 रुपये है, जो पिछले साल मात्र 2,977 रुपये था।
लखनऊ और वाराणसी से भी हवाई किराए में 3% से 21% तक की बढ़ोतरी देखी गई है। प्रयागराज के लिए फ्लाइट्स का किराया सालाना आधार पर 5 गुना तक महंगा हो चुका है।
महाकुंभ के लिए बढ़ती भीड़ और यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एयर इंडिया ने यह नई फ्लाइट सेवा शुरू की है। यह सुविधा प्रयागराज-दिल्ली के बीच यात्रा को तेज़, सरल और आरामदायक बनाएगी।
एयर इंडिया की इस नई फ्लाइट में इकोनॉमी के साथ-साथ प्रीमियम क्लास की भी सुविधा होगी। यात्रियों को बेहतर सीटिंग, प्रीमियम खानपान और आरामदायक सफर का अनुभव मिलेगा।
महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में देशभर से लाखों श्रद्धालु आते हैं। इस भीड़ के कारण हवाई यात्रा की मांग में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है। एयर इंडिया की यह नई उड़ान सेवा यात्रियों के समय और ऊर्जा की बचत करेगी।
ट्रैवल एजेंसियों के अनुसार एयर इंडिया की यह नई सेवा यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी। यह फ्लाइट न केवल समय की बचत करेगी, बल्कि बढ़ते किराए के बीच एक नई विकल्प भी प्रदान करेगी।
Published on:
18 Jan 2025 07:54 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
