16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Allahabad News: नकल के लिए भी अकल की जरूरत, आंसर के साथ दूसरे का रोल नंबर भी कर दिया कॉपी

Allahabad News: डीएलएड 2021 के एग्जाम में कुछ स्टूडेंट ऐसे थे जो नकल करते-करते इतने मगन हो गए कि उन्होंने दूसरे का रोल नंबर भी अपनी आंसरशीट में लिखा दिया।

2 min read
Google source verification
msg891835523-19918.jpg

एग्जाम में नकल करते-करते दूसरे का रोल नंबर भी कर दिया कॉपी

कहते हैं नकल के लिए भी अक्ल की जरूरत होती है। डीएलएड की परीक्षा देने वाले कुछ स्टूडेंट नकल करने में इतने मगन हो गए कि कॉपी पर दूसरे का रोल नंबर तक उतार दिया। जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) में एक अभ्यर्थी की दो-दो कॉपी पहुंच गई। इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय की परीक्षा के दौरान यह मामला सामने आया है। अब परीक्षा से अनुपस्थित कर दिया गया है। ऐसे तकरीबन 18 मामलों की जांच चल रही है।

एग्जामिनेशन रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफिस एलेनगंज ने डीएलएड 2021 प्रथम सेमेस्टर का रिजल्ट पिछले साल 11 अगस्त को घोषित किया था। इसकी स्क्रूटनी का रिजल्ट 30 जनवरी को जारी किया गया। डायट में कापियों के मूल्यांकन के दौरान पहले सेमेस्टर के लगभग 18 अभ्यर्थियों की दो दो कॉपी मिली, जिस पर सभी कॉपिया एग्जामिनेशन रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफिस को भेज दी गई और इन स्टूडेंट्स का रिजल्ट भी रोक दिया गया।

मामले की जांच जारी- सचिव
जांच में पता चला कि कुछ स्टूडेंट ऐसे थे जो अगल-बगल बैठे थे और नकल मारने के चक्कर में दूसरे का रोल नंबर भी उतार डाला। कुछ ऐसी भी कॉपियां मिली हैं जिनके परीक्षा के बाद जमा होने की आशंका जताई जा रही है। एग्जामिनेशन रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफिस के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी का कहना है कि संबंधित स्टूडेंट्स को बुलाकर हस्ताक्षर मिलान करते हुए हकीकत जानने की कोशिश की जा रही है।

निजी कॉलेजों ने अलग से जमा कर दी कॉपियां
इस तरह की गड़बड़ी पहले भी मिलती रही है। पिछले साल गाजीपुर के एक निजी डीएलएड कॉलेज ने चार कॉपियां अलग से जमा कर दी गई थी। उन कॉपियों पर रुम इंस्पेक्टर के हस्ताक्षर भी अलग थे। इस मामले की भी जांच चल रही है। डायट के लोग तो जांच के लिए पहुंचे थे।

इस मामले में भी जल्द कार्रवाई होने जा रही है। बरेली के एक कॉलेज ने भी 45 कॉपियां बाद में यह कहते हुए भेज दी थी कि बंडल बनाते समय छूट गई। हालांकि बाद में पता चला कि अलग-अलग विषयों की कॉपियां थी जो अनुचित ढंग से स्टूडेंट्स को पास करने के लिए भेजी गई थी।