
यूपी लोक सेवा आयोग
इलाहाबाद. हाईकोर्ट ने लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं आदि की सीबीआई से जांच की अधिसूचना जारी हो जाने के बाद पूर्व आईएएस व आईपीएस अधिकारियों की इस संबंध में दायर जनहित याचिका अर्थहीन मानते हुए खारिज कर दी। याचिका में लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष अनिल यादव के समय की भर्तियों की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गयी थी। चीफ जस्टिस डी.बी.भोसले व न्यायमूर्ति सुनीत कुमार की खण्डपीठ ने पूर्व राज्यपाल रहे जे.एफ.रिबेलो व कई अन्य अधिकारियों की याचिका पर दिया है।
प्रदूषण बोर्ड के तीन अधिकारियों की होगी जांच
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश के मुख्य सचिव को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सोनभद्र के क्षेत्रीय अधिकारियों एस.बी.फ्रैंकलिन, कालिका सिंह व जी.सी.वर्मा के खिलाफ जांच कर कार्यवाही रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने अप्रैल 2018 के प्रथम सप्ताह तक विभागीय जांच पूरी करने का आदेश दिया है।
कोर्ट ने मनोज मिनी राइस मिल केस में पर्यावरण को लेकर दिये गये सुप्रीम कोर्ट के निर्देश की अवहेलना को गंभीरता से लिया है और प्रमुख सचिव पर्यावरण विभाग उ.प्र. लखनऊ से 23 सितम्बर 2013 से अब तक प्रमुख सचिव पद पर तैनात अधिकारियों की जानकारी के साथ चार जनवरी को हलफनामा मांगा है क्योंकि इन अधिकारियों ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन नहीं कराया है। यह आदेश न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल तथा न्यायमूर्ति अजीत कुमार की खण्डपीठ ने श्री चन्द्र व अन्य की याचिका पर दिया है।
by Prasoon Pandey
Published on:
03 Jan 2018 11:30 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
