
इलाहाबाद लखनऊ पटला जेट एयरवेज
इलाहाबाद. संगम नगरी इलाहाबाद के लोगों के लिए गुरुवार का दिन बेहद खास रहा। लम्बे इंतजार के बाद इलाहाबाद केे लोगों का अपने ही शहर से हवाई सफर का सपना पूरा हो गया। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के प्रयास से रीजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत इलाहाबाद से दो शहरों लखनऊ और पटना के लिये विमान सेवा का शुभारंभ गुरुवार को हो गया। को हो गया। इसका उद्घाटन नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने किया इलाहाबाद से इंदौर और नागपुर के लिए विमान सेवा 16 जून से शुरू होगी। मंत्रालय के इस प्रयास को जेट एयरवेज का साथ मिला है, जिसने इलाहाबाद से सस्ती हवाई सेवा पेश की है।
गुरुवार को इलाहाबाद विमान सेवा का पहला जहाज 12.40 बजे उड़ान भरेगा, जो दो बजे लखनऊ पहुंचेगा। केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश के अंदर बड़े शहरों को एक-दूसरे से जोड़ने के लिए रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम की शुरुआत की गयी है। इसी योजना के तहत आने वाले कुंभ 2019 के पहले इलाहाबाद से मुंबई नागपुर इंदौर बेंगलुरु देहरादून समेत 13 शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू करने की योजना है। सरकार ने इस योजना को उड़ान का नाम दिया है।
'उड़ान' योजना के शुरू होने से आम आदमी के लिए हवाई सेवा सस्ती और सुलभ हो सकेगी। यह विमान सेवा आम लोगों को काफी किफायती दर पर उपलब्ध करायी जा रही है। जेट एयरवेज लखनऊ और पटना के लिए गुरुवार से अपनी हवाई सेवा शुरू कर रहा है तो वहीं 16 जून से इंदौर और नागपुर के बीच इलाहाबाद से विमान उड़ान भरना शुरू कर देगा। जेट एयरवेज की उड़ान प्रयाग वासियों को इलाहाबाद से लखनऊ और पटना के लिए मंगलवार गुरुवार और रविवार को मिलेगी। जबकि नागपुर और इंदौर के लिए सोमवार बुधवार और शनिवार को विमान सेवा उपलब्ध रहेगी। रीजनल कनेक्टिविटी योजना के शुरुआत करने का उद्देश्य यह है कि आम आदमी भी हवाई सेवा का लाभ ले सके।
By Prasoon Pandey
Updated on:
14 Jun 2018 11:46 am
Published on:
14 Jun 2018 09:09 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
