
dr rita bahuguna
प्रयागराज। इलाहाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी के समर्थक उनका 70 वां जन्मदिन मना रहे है। डॉ रीता बहुगुणा जोशी रविवार को अपने गृह नगर प्रयागराज पहुंची । इस दौरान सर्किट हाउस में उन्होंने आम जनता की समस्याओं को सुना । साथ ही समर्थकों द्वारा जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रमों में सोमवार को भी कार्यकर्ताओं द्वारा जन्मदिन की बधाई देने का सिलसिला जारी रहा । रीता बहुगुणा जोशी ने फोन पर बात करते हुए कहा कि मैं प्रयागराज की बेटी हूं और यहां के रहने वाले युवाओं की दीदी यह मेरे लिए गर्व की बात है।
देश भर में डॉ रीता बहुगुणा जोशी पहचान की एक तेज़ तर्रार नेत्री की है। डॉ रीता कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा की बेटी और पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा की बहन है। कभी कांग्रेस में सोनिया गांधी की बेहद करीबी माने जाने वाली डॉ रीता बहुगुणा ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा । डॉ रीता बहुगुणा लखनऊ कैंट विधानसभा से विधायक बनी सूबे की योगी की सरकार में कैबिनेट में मंत्री बनी। वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में रीता बहुगुणा जोशी को उनके पिता की सीट पर उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया और रीता जोशी ने रिकार्ड मतों से जीतकर पहली बार संसद पहुंची।
22 जुलाई 1949 को जन्मी रीता बहुगुणा जोशी इलाहाबाद विश्वविद्यालय में इतिहास की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री हासिल की। बाद में इलाहाबाद विश्वविद्यालय में आधुनिक और मध्यकालीन इतिहास की प्रोफेसर बनी। 24 साल तक कांग्रेस में सक्रिय नेत्री की भूमिका निभाकर उन्होंने देश भर में सुर्खियाँ बटोरी । डॉ रीता16 अक्टूबर 2016 को बड़ा निर्णय लेते हुए को भारतीय जनता पार्टी के खेमे में शामिल हुई। डॉ रीता बहुगुणा के पिता 1971 में कांग्रेस से सांसद चुने गये। लेकिन 1984 के चुनाव में अमिताभ बच्चन से हार का सामना करना पड़ा था। उनकी मां कमला बहुगुणा ने 1977 के चुनाव में फूलपुर सीट से सांसद रही थी ।
डॉ रीता जोशी ने 1991- 92 में स्थानीय निकायों में महिला आरक्षण के लिए आंदोलन का नेतृत्व किया 1995 से 2000 के बीच इलाहाबाद की मेयर रही।डॉ रीता को दक्षिण एशिया में सर्वाधिक प्रतिष्ठित महिला होने का संयुक्त राष्ट्र एक्सीलेंस पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। वहीं 2001 में थाईलैंड में संयुक्त राष्ट्र ने दक्षिण एशिया की सबसे प्रतिष्ठित महिला मेयर के रूप में रीता बहुगुणा जोशी का सम्मान किया था। रीता बहुगुणा के नाम एशिया की महिली मेयर होने का गौरव दर्ज है।डॉ रीता बहुगुणा जोशी ने कहा की मैं यहाँ की बेटी हूँ यहाँ के लिए हमेशा समर्पित रहूंगी ।
Published on:
22 Jul 2019 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
