2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Selfie with abba Atiq: मासूम चेहरा, कातिल इरादे; पहली बार देखें अतीक के ‘शेर’ की बचपन की तस्वीर

माफिया अतीक अहमद और उसके 'शेर' की पहली बार बचपन की तस्वीर देखें...    

2 min read
Google source verification
asad_old_days.jpg

11 अप्रैल को अतीक के छोटे बेटे असद का झांसी में यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर कर दिया । गौर करने वाली बात यह है कि असद के एनकाउंटर में मारे जाने और अतीक अहमद की हत्या के बाद से एक फोटो सोशल मीडिया वायरल हो रही है। इस तस्वीर के बारे में जब जानकारी जुटाई गई , तो हमें Asad Atiq के नाम से एक फेसबुक प्रोफाइल पर मिली।

इस तस्वीर के कैप्‍शन में लिखा था - Selfie with abba👑👑👌🏻 जब इस तस्वीर के कंमेंट को पढ़ना शुरू किया तो एक जगह लिखा मिला कि असद भाई बहुत जबर। इस प्रोफाइल की पुष्टि हम नहीं करते हैं। तस्वीर में अतीक अहमद का होना यह बताता है कि यह अतीक के किसी बेटे की है। जानकारी मिलने पर सही सूचना आगे यूजर को दे देंगे। आपको बता दें कि अतीक अहमद अपने बेटे असद को शेर कहता था।

अतीक और असरफ के मर्डर के बाद एक चिट्ठी की भी खूब चर्चा में बनी हुई है। दरअसल, शाइस्ता परवीन की ओर से यह चिट्ठी यूपी सरकार और सुप्रीम कोर्ट को लिखी गई थी। इस चिट्ठी में शाइस्ता ने यूपी सरकार के एक मंत्री के साथ- साथ यूपी पुलिस के दो अफसरों पर अतीक की हत्या करवाने के गंभीर आरोप लगाए हैं।

गुड्डू मुस्लिम ने दी थी असद के बारे में जानकारी?
ऐसी चर्चा है कि गुड्डू मुस्लिम अतीक अहमद के साम्राज्य को हथियाना चाहता था और पुलिस को अतीक के बेटे असद के बारे में जानकारी दे रहा था, इसपर अमिताभ यश ने कहा कि हमारे पास ऐसी कोई सूचना नहीं है. उसके खिलाफ हमारे पास कई सबूत हैं इसलिए वो पुलिस से बात करने की कोशिश तो नहीं करेगा. वो लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है.

अतीक की हत्या कब हुई?
अतीक और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात को उस वक्त हत्या कर दी गई थी, जब प्रयागराज में मेडिकल कॉलेज के पास उसे मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था। इसी दौरान अतीक और अशरफ मीडिया से बात कर रहे थे। नकली मीडियाकर्मी बनकर पहुंचे हमलावरों ने अतीक के सिर के पास गन सटाकर गोली मार दी थी। हमलावरों ने अतीक और उसके भाई पर कई राउंड फायरिंग की थी। गोली लगते ही अतीक और उसका भाई अशरफ जमीन पर गिर पड़े थे और दोनों की मौत हो गई थी।