27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संपत्ति नाम नहीं करने पर अतीक कपड़ा उतरवाकर मुर्गा बनवाता, फिर चाबुक से करता था पिटाई; IAS को भी पीटा था

अतीक का प्रयागराज के अलावा आस-पास के जिलों सिक्का चलता था। जिसकी संपत्ति उसे पसंद आ जाती वह अगले दिन अतीक अहमद की हो जाती थी। अगर कोई संपत्ति उसके नाम नहीं करता तो उसे ऐसी सजा देता ‌था, जिसे सुनकर आपके रूह कांप जाएंगे।

2 min read
Google source verification
atiq_.jpg

देवरिया जेल में अतीक ने एक व्यापारी की पिटाई की थी
दिसंबर 2018 में अतीक अहमद यूपी की देवरिया जेल में बंद था। तब मोहित जयसवाल नाम का एक शख्स अतीक अहमद से मिलने जेल में आया था। बाद में आरोप लगा कि उसको जबरन लखनऊ से उठाकर जेल में लाया गया था।

45 करोड़ रुपये की संपत्ति के कागज पर साइन करा लिया था
जेल में मोहित जायसवाल के साथ मारपीट की गई। और 45 करोड़ रुपये की संपत्ति के कागज पर साइन कराए गए थे। लखनऊ आलमबाग के रहने वाले मोहित जायसवाल ने बताया था कि अतीक अहमद के गुर्गें उसे एसयूवी से देवरिया ले गए थे। वहां जेल में अतीक अहमद से मुलाकात कराई गई।

जेल में मोहित को मुर्गा बनाकर पीटा
जेल में अतीक के बेटे उमर और गुर्गों ने उसके कपड़े उतरवाए। फिर मुर्गा बनाया और चाबुक से पिटाई की। मोहित जायसवाल को जान से मारने धमकी दी। साथ ही करोड़ों की जमीन पर जबरन साइन करा लिया गया। मोहित से अतीक के गैंग ने रंगदारी भी मांगी थी। इस घटना के बाद योगी सरकार की सख्ती बेअसर होने और अतीक के जेल से गैंग ऑपरेट करने की खूब चर्चा हुई थी। तब कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया था।

उमेश पाल को अपहरण करने के बाद पिटाई की थी
इसी तरह राजू पाल हत्याकांड में गवाह बनने के बाद उमेश पाल के ऊपर खतरा मंडराने लगा था। अतीक ने कई लोगों से कहलवाया कि वह केस से हट जाए नहीं तो उसे दुनिया से हटा दिया जाएगा। उमेश नहीं माने तो 28 फरवरी 2006 को उसका अपहरण कर लिया गया। उसे करबला स्थित कार्यालय में ले गया। वहां कपड़े उतरवाकर मुर्गा बनाया। इसके बात उसकी चाबुक से पिटाई की। उससे हलफनामा पर दस्तखत भी करवा लिए थे।

बीजेपी प्रवक्ता ने बताया-अतीक को सपा सरकार संरक्षण रहता था
यूपी के बीजेप प्रवक्ता अलोक अवस्‍थी ने बताया एक मीडिया को बताया कि योगी आदित्यनाथ के सरकार से पहले की जो सरकार थी उसने अतीक अहमद और उसके जैसे कई अन्य बड़े माफियाओं को समाजवादी पार्टी का संरक्षण रहता था।

IAS अफसर की पिटाई भी कर चुका है
अलोक अवस्‍थी ने बताया, “मुझे याद है कि जब मुलायम सिंह यादव जी का शासन काल था और नोएडा के चेयरमैन थे राकेश बहादुर, वे एक सीनियर आईएएस अफसर थे। उनके घर में घुसकर अतीक अहमद ने उनकी पिटाई कर दी थी। और उनके घर को तहस-नहस कर दिया था। पूरी आईएएस लॉबी की नाराजगी के बावजूद उसके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। ये सत्ता के संरक्षण का प्रभाव था।"