
Atiq Ahmad
Atiq Ahmad Empire: जीवनभर दौलत के पीछे भागने वाला माफिया अतीक अहमद के साथ भी वही हुआ जो नियति ने सबके लिए पहले से तैयार कर रखा है, जो जिंदगी का आखिरी सच भी है। करीब 4 दशकों तक अपने जीवन में आतंक का दूसरा नाम बना रहा अतीक भी मरने के बाद दो गज जमीन में समा गया। माफिया अतीक अहमद के सुपुर्द-ए-खाक होने के बाद लोगों के बीच में यह चर्चा काफी जोर पर रही। बता दें कि बीते शनिवार देर रात प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मार कार हत्या कर दी गई।
गुंडई के बल पर खड़ा किया साम्राज्य
माफिया अतीक अहमद पांच बार का विधायक रह चुका है। अपने माफियागिरी और गुंडई के बल पर उसने अपना करोड़ों का साम्राज्य खड़ा किया था। देश के बड़े बड़े शहरों में उसने बेशकीमती सम्पत्तियां खरीदी। सिर्फ खुद की ही नहीं बल्कि अपने गुंडों-गुर्गों को भी मालामाल कर दिया। लेकिन जब प्रशासन की रडार अतीक और उसके आपराधिक साम्राज्य पर पड़ी तब उसका करोड़ों का साम्राज्य ताश के पत्तों की तरह ढह गया।
एक ही व्यक्ति ने खोदी बाप-बेटे की कब्र
बता दें कि माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के लिए कब्र खोदने वाले फैजी ने एक दिन पहले ही उसके बेटे असद के लिए कब्र खोदी थी। साथ ही उसने यह भी बताया की उसने अतीक की मां और उसके पिता के लिए भी उनके मौत के समय कब्र खोदी थी। कब्र खोदने वाले फैजी ने बताया कि अतीक और उसके भाई अशरफ की कब्र करीब सात फुट लंबी और चार फुट चौड़ी है।
कौन होगा अतीक के साम्राज्य का वारिस
अब अतीक अहमद के मारे जाने के बाद लोग यह लगातार सवाल कर रहे हैं कि आखिर उसके अथाह संपत्ति का मालिक/वारिस कौन होगा? अतीक के भाई अशरफ और उसके बेटे असद की भी मौत हो चुकी है। बाकी बेटे जेल में है और पत्नी भी पुलिस के डर से फरार है। ऐसे में अतीक की हत्या के बाद उसके जीवित बचे बेटे ही उसकी संपत्ति के मालिक होंगे। बताया जा रहा है कि अब तक उसकी पत्नी शाइस्ता ही उसके सारे संपत्ति की देख रेख कर रही थी।
Published on:
20 Apr 2023 06:33 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
