
Atiq Ahmad Murder Case
प्रयागराज से में बड़ी खबर सामने निकलकर आ रही है। माफिया अतीक अहमद और भाई अशरफ को गोलियों से भूनने वाले शूटरों को आज में डिस्ट्रीक कोर्ट में पेश किया गया। अदालत के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। तीनों आरोपी लवलेश तिवारी, अरूण मौर्या और सन्नी को 14 दिन न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आपको बता दें की अदालत के बाहर 150 से ज्यादा पुलिस वालों की तैनाती की गई है।
बार- बार बयान बदल रहे तीनों आरोपी
तीनों आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। इस दौरान पता चला है कि तीनों आरोपियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस अभी तीनों आरोपियों के बयानों पर भरोसा नहीं कर रही है। क्योंकि तीनों आरोपी बार-बार अपना बयान बदल रहे थे। आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड क्या रहा है इस बारे में भी पुलिस जानकारी इकट्ठा कर रही है।आरोपियों में पूछताछ में बताया है कि वो तीनों अतीक से बड़ा माफिया बनना चाहते थे इसलिए अतीक की हत्या कर दी।
अतीक और अशरफ का पोस्टमार्टम जारी
अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में धारा 144 लागू कर दी गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। दोनों की डेडबॉड़ी को प्रयागराज के स्वरूप रानी अस्पताल लाया गया है। जहां 5 चिकित्सकों की टीम अतीक और उसके भाई का पोस्टमार्टम कर रही है। बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम शुरू हो गया है। वहीं पूरे प्रयागराज में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है।
Published on:
16 Apr 2023 06:35 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
