22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अतीक की मौत से पहले उसके कुत्तों ने शुरू कर दिया था रोना, अब छोड़ा खाना-पीना

अतीक अहमद की मौत के बाद से ही अतीक के पालतू कुत्तों की हालत खराब है। सभी ने खाना-पीना छोड़ दिया है।

2 min read
Google source verification
photo_2023-04-21_11-52-49.jpg

अतीक अहमद के पालतू कुत्ते

माफिया डॉन अतीक अहमद की मौत के बाद उसका साम्राज्य पूरी तरह से खत्म हो चुका है। अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता फरार है। अतीक के 2 बेटे जेल और 2 बेटे बालसुधार गृह में है। एक बेटा असद एनकाउंटर में मारा जा चुका है। प्रयागराज के जिस चकिया इलाके में अतीक का घर और ऑफिस हुआ करता था, वहां आज मलबों का ढेर लगा है।

आपको बता दें कि अतीक अहमद को कुत्ते पालने का काफी शौक था। जब अतीक की माफियागिरी चलती थी तो उसके ऑफिस और घर में अलग-अलग नस्लों के कई पालतू कुत्ते हुआ करते थे। इन कुत्तों की देखरेख के लिए बकायदा लोग रहते थे। अतीक का भी इन कुत्तों से काफी लगाव था। अब खबर आ रही है कि अतीक की मौत के बाद उसके कुत्तों ने खाना-पीना छोड़ दिया है। धीरे-धीरे उनकी हालत खराब हो रही है।

अतीक की मौत पर कुत्तों ने खाना-पीना छोड़ा
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अतीक के पालतू कुत्तों की देखभाल करने वाले हीरा ने बताया है कि अतीक और अशरफ की हत्या के बाद तीनों कुत्ते काफी रोए थे। ये काफी गम में थे। इन पालतू कुत्तों ने अतीक की मौत के बाद खाना भी नहीं खाया। हीरा ने बताया कि अतीक की मौत के 2 दिन बाद तक इन कुत्तों ने खाना नहीं खाया।

हीरा ने दावा करते हुए बताया है कि जिस दिन अतीक और अशरफ की मौत हुई थी, उस दिन अचानक अतीक के तीनों पालतू कुत्तों ने रोना शुरू कर दिया और खाना पीना भी छोड़ दिया। ये पालतू कुत्ते सिर्फ गेट के बाहर देखते रहे। हीरा ने बताया कि अब अतीक के कुत्तों की हालत ठीक है। वह उनकी देखभाल कर रहे हैं। नगर निगम से भी उनके लिए खाना आता है।

मुलायम सिंह ने मिलाया था अतीक के पालतू कुत्ते ब्रुनों से हाथ IMAGE CREDIT:

2 कुत्तों की पहले हो चुकी है मौत
उमेश पाल शूटआउट के बाद अतीक का परिवार फरार हो गया। ऐसे में 5 कुत्ते अकेले पड़ गए। कुछ दिन बाद इनमें से 2 कुत्तों की मौत हो गई। अतीक के पालतू कुत्तों की मौत की खबर प्रयागराज समेत सोशल मीडिया पर फैल गई। इसके बाद कुछ NGO और नगर निगम ने मिलकर बचे हुए 3 कुत्तों की देखभाल करने की जिम्मेदारी उठाई।

ब्रूनो ने मिलाया था मुलायम सिंह से हाथ
अतीक अहमद के कुत्तों का काफी शौक था। अतीक के एक पालतू कुत्ते ब्रूनो को पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने भी दुलारा था। उस समय अतीक अहमद सियासत में कदम रख चुका था। मगर अब अतीक के सबसे पसंदीदा कुत्ते ब्रोनो की भी मौत हो चुकी है। अतीक के इन कुत्तों की मौत भूख-प्यास से तड़प कर हुई है। 5 में से अब सिर्फ 3 ही कुत्ते बचे हैं।

बड़ी खबरें

View All

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग