
अतीक और अशरफ का हत्यारोपी अरुण मौर्य(बायें), दायें में लवलेश तिवारी
प्रयागराज में पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके भाई पूर्व विधायक अशरफ की हत्या करने के तीनों आरोपियों की पुलिस रिमांड मंजूर हो गई है। जिसके बाद इस केस में उठ रहे तमाम गंभीर सवालों के जवाब मिलने की उम्मीद की जा रही है।
तीनों को प्रतापगढ़ जेल से लाया गया
शनिवार रात प्रयागराज में मेडिकल कॉलेज के बाहर अतीक और अशरफ की मीडिया के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरूण मौर्य ने सरेंडर कर दिया था। सरेंडर के बाद पहले उनको नैनी जेल और फिर प्रतापगढ़ जेल भेज दिया गया था।
पुलिस ने इस मामले में CJM कोर्ट में अर्जी देकर तीनों की रिमांड मांगी थी। जिस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने बुधवार को तीनों की रिमांड मंजूर कर ली है। पुलिस तीनों से पूछताछ करेगी तो इस केस के कई सवालों के जवाब मिलने की उम्मीद है।
क्या उठ रहे सवाल?
अतीक अहमद पूर्व सांसद और उसका भाई पूर्व विधायक था। ऐसे में इस हत्याकांड की चर्चा विदेशी मीडिया तक में है। इसे देखते हुए पुलिस मामले की तह तक जाना चाहेगी।
तीनों हत्यारोपियों के पास से काफी महंगे पिस्टल बरामद हुए हैं। जिसकी एक पिस्टल की कीमत 7 लाख बताई जा रही है। जबकि तीनों के परिवार आर्थिक तौर पर कमजोर हैं। ये पिस्टल उन तक कैसे आई? तीनों अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं तो उनका संपर्क कैसे हुआ? तीनों ने खुद इसे अंजाम देने का फैसला लिया या किसी ने उनको इस काम के लिए कोई रकम दी? ये ऐसे सवाल हैं जो लगातार कई संगठन और राजनीतिक दल उठा रहे हैं। ऐसे में पुलिस रिमांड के बाद माना जा रहा है कि उस केस से कई परतें उठ सकती हैं।
शनिवार रात कर दी गई थी अतीक अहमद की हत्या
अतीक अहमद और अशरफ की शनिवार रात को पुलिस कस्टडी में हत्या कर दी गई थी। दोनों भाईयों को पुलिस मेडिकल की बात कहते हुए प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज लाई थी। यहां 3 युवकों ने गोलियां बरसाकर दोनों की हत्या कर दी।
Updated on:
19 Apr 2023 12:18 pm
Published on:
19 Apr 2023 12:11 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
