
अशरफ सहित पत्नी और बहन को एनकाउंटर का डर
अतीक अहमद के भाई अशरफ को प्रयागराज वापस लाने के लिए प्रयागराज पुलिस की टीम बरेली पहुंच चुकी है। प्रयागराज लाने से पहले अशरफ का मेडिकल टेस्ट करवाया गया। बरेली में अशरफ के वकील विजय मिश्रा के साथ उसकी बहन आयशा और पत्नी जैनब भी बरेली आई है। उमेश पाल हत्याकांड में अशरफ को भी साजिश रचने का आरोपी बनाया गया है। इसी सिलसिले में प्रयागराज पुलिस ने कोर्ट से उसका बी वारंट लिया है।
अशरफ के साथ पत्नी और बहन को हत्या का डर
पिछली बार जब अशरफ को प्रयागराज लाया गया था तब मीडिया से बात करते हुए अशरफ ने कहा था कि बाहर उसे जान का खतरा है। आज उनकी पत्नी और बहन को भी अशरफ की हत्या की आशंका हो रही है। अशरफ को हत्या की आशंका होने के बाद भी बार बार उसे जेल से बाहर लाया जा रहा है।
प्रयागराज के सीजेएम कोर्ट में पेशी
उमेश पल हत्याकांड मामले में प्रयागराज पुलिस अशरफ को बरेली से प्रयागराज के सीजेएम कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा मांगेगी। इस पर मंजूरी मिलते ही अशरफ को उमेश पल हत्याकांड मामले में पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड मांगेगी। ऐसा उमेश लाया जा रहा कि अशरफ से पूछताछ के लिए 14 दिन की रिमांड मांग सकती है। पुलिस अशरफ से पूछताछ में उसके साले सद्दाम के बारें में भी पूछताछ कर सकती है जो अभी तक फरार है।
Published on:
01 Apr 2023 11:51 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
