22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Atiq-Ashraf Murder: अतीक ने शाइस्ता परवीन को दिया धोखा, गर्लफ्रेंड के बेटे के नाम की करोड़ों की संपत्ति

Atiq-Ashraf Murder: माफिया अतीक अहमद की हत्‍या के बाद से उसकी संपत्ति को लेकर चौकाने वाली जानकारी सामने आई है। उसने वसीयत में कथित गर्लफ्रेंड के बेटे के नाम करोड़ो की संपत्ती लिख दी है।

2 min read
Google source verification
Atiq cheated Shaista Parveen Property in the name of shabnam son

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अतीक ने अपनी वसीयत में कथित गर्लफेंड के बेटे का नाम भी लिखा है।

Atiq-Ashraf Murder: माफिया डॉन अतीक अहमद की संपत्ति के बारे में नई जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अतीक अहमद ने मरने से पहले ही अपनी वसीयत बना दी थी। अतीक को पता था कि उसके साथ कभी भी कुछ भी हो सकता है, इसलिए वो पहले ही अपनी संपत्ति को बांट देना चाहता था।

अतीक के पांच बेटे थे, जिनमें से असद की मौत हो चुकी है। इसके बाद अतीक अहमद के बेशुमार दौलत को उसके चारों बेटों को बांटा जाता, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अतीक ने वसीयत में क‌थित गर्लफ्रेंड शबनम के बेटे आरिफ का भी नाम‌ लिखा है।

जेल में अतीक से मिलने जाती थी शबनम
अतीक की दुबई में अरबों की की संपत्ति है। वहां पर कारोबार में भी अतीक ने काफी रुपये इनवेस्ट किया हुआ है। अब मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दुबई की सारी प्रॉपर्टी आरिफ एमबीए के नाम होगी। आरिफ शबनम का बेटा है। जब अतीक जेल में था तो शबनम अक्सर अतीक से मिलने जेल में आती थी। कई बार शबनम के साथ उसका आरिफ भी आता था।

शबाना और उसके बेटे के नाम पर अतीक की कई और बेनामी संपत्तियां
सूत्रों के अनुसार, अतीक अहमद की कई बेनामी संपत्तियां शबाना के नाम पर थीं। इतना ही नहीं, अतीक जब कोर्ट में पेशी के लिए आता था तो शबाना वहां मौजूद रहती थी। सूत्रों की मानें तो जब अतीक की कोर्ट में पेशी हुई थी, उस दौरान भी कोर्ट की ऊपरी मंजिल से झांक रही बुर्के में महिला के शबाना होने की आशंका जताई गई है।

शाइस्‍ता को पसंद नहीं था शबाना का अतीक से मिलना
मीडिया रिपोर्ट्स का यह भी कहना है कि अतीक की पत्नी शाइस्‍ता शबाना को पसंद नहीं करती थी। शबाना को लेकर अतीक और शाइस्‍ता के बीच कई बार बहस भी हो चुकी थी। ऐसे में अब ये सवाल उठने लगे हैं कि अतीक और शबाना की दोस्‍ती सिर्फ निजी जिंदगी तक जुड़ी थी या फिर अपराध की दुनिया में भी वो माफिया का साथ देती थी। पुलिस इसपर जांच कर रही है।

अशरफ के साले सद्दाम के जरिए ही अतीक ने खरीदी थी दुबई में संपत्ति
सद्दाम के जरिए ही माफिया अतीक अहमद ने दुबई में फ्लैट खरीदा था और वहां तमाम व्यापार में रकम लगा दी थी। शबाना का बेटा आरिफ एमबीए साबरमती जेल में अतीक अहमद से कई बार मिला था। इसके अलावा अतीक ने सऊदी अरब में भी पैसे इनवेस्‍ट किए थे। इस बात का खुलासा अतीक के वकील खान सौलत हनीफ ने पूछताछ में किया था। वो खुद अतीक के दस्तावेज बनाता था। अतीक ने करेली के एक कारोबारी के जरिए भी खाड़ी के इस देश में पैसे लगाए थे। ऐसे में जांच एजेंसियां अतीक अहमद की विदेश में संपत्ति की पड़ताल में जुटी हैं।


अतीक की वसीयत ने खड़े किए हैं कई सवाल
शबनम का शुरू से ही अतीक के साथ काफी करीबी रिश्ता रहा है। खबरें तो यहां तक भी सामने आई थी कि शबनम अतीक की गर्लफ्रेंड है। इतना ही नहीं ये भी कहा जा रहा है कि आरिफ शबनम और अतीक का ही बेटा है। इस बात में कितनी सच्चाई है ये कहना तो मुश्किल है, लेकिन इस वसीयत की बात ने कई सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं।


बड़ी खबरें

View All

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग